HDFC Money Back Credit Card Amazing offers

5/5

HDFC बैंक भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बैंकों में से एक है, एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करता है, उसके चलते आज कल लोगों में HDFC Money Back Credit Card की मांग सर्वाधिक है, HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड को इस प्रकार डिजाइन किया गया है, की कार्ड धारक जितना खर्चा करें उसे उतना ही ज्यादा लाभ मिले।

album-art

00:00

एचडीएफसी मनी-बैक क्रेडिट कार्ड क्या है? | HDFC money back credit card kya hai?

एचडीएफसी (HDFC) बैंक ने अपना नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिसका नाम उन्होंने HDFC Money Back क्रेडिट कार्ड रखा है, जिसमे कार्ड धारक जितना ज्यादा कार्ड का उपयोग कर खर्च करता है, उसे उतना ज्यादा लाभ मिलता है, मतलब जितना ज्यादा खर्च होगा, उतना ही मुनाफा मिलेगा।

आप कार्ड से खर्च कर रिवॉर्ड पॉइंट, के रूप में केश कमा सकते है जिन्हे आप अपने क्रेडिट कार्ड में जुड़वा सकते है।

उदाहरण के लिए जैसे- अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से 150 खर्च करते है तो आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे, जिन्हे आप पैसों में भी कनवर्ट कर सकते है।

HDFC Bank Money Back Credit Card Ke Features Kya Hai?

  • HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड द्वारा खर्च करने पर मिले रिवॉर्ड पॉइंट को आप केश में भी रिडीम कर सकते है, ओर आप चाहे तो इन रिवॉर्ड पॉइंट से HDFC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है।
  • आप इस प्रकार Money-back Credit Card से रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं-
  • अगर आप money-back credit card से 150 रुपए खर्च करते हैं तो आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है।
  • अगर आप money-back credit card से 150 रुपए Online खर्च करते है तो आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है।
  • आप अपने money-back credit card से 3 महीने में 50000 रुपए खर्च करते है तो आपको 500 रुपए का गिफ्ट वाउचर मिलेगा। अगर आप 1 साल तक क्रेडिट कार्ड से खर्च करते है तो आप 2000 रुपए का गिफ्ट वाउचर कमा सकते है।
  • Zero Cost liability : अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं गुम हो जाता है, या कोई उसे चुरा लेता है, ओर वह आपके क्रेडिट कार्ड से खर्च करता है, तो आपको उसके पैसे नही भरने होंगे, परंतु आपको कार्ड गुम होने के तुरंत बाद HDFC बैंक के कॉल सेंटर पर आपको इसकी सूचना देनी होगी।
  • INTEREST FREE CREDIT PERIOD (ब्याज मुक्त क्रेडिट) : अगर आप आज अपने क्रेडिट कार्ड से किसी भी प्रकार की शॉपिंग करते है या कोई खर्च करते हैं तो आपको 50 दिन तक कोई ब्याज नहीं लगेगा।
  • FUEL SURCHARGE WAIVER : अगर आप अपने मनी बैक क्रेडिट कार्ड से भारत में कहीं भी 450 रुपए से ज्यादा का ईंधन भरवाते है तो आपको 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी, ओर 250 रुपय तक का कैश बैक मिल सकेगा।
  • WELCOME BENEFIT : आप जब भी मनी बैक क्रेडिट कार्ड की मेंबरशिप लेंगे तो आपको 500 केश पॉइंट मिलेंगे।
  • MILESTONE BENEFIT : अगर आप मनी बैक क्रेडिट कार्ड से पहले 90 दिनों में ₹20000 तक खर्च कर देते हैं तो आपकी पहले वर्ष की मेंबरशिप शुल्क माफ हो जाएगी।
  •  ANNUAL SPEND BASED BENEFITS : अगर आप मनीबैक क्रेडिट कार्ड से 3 महीने में ₹50000 खर्च करते हैं तो आपको ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलेगा।
  •  RENEWAL OFFER : आप यदि मनी बैक क्रेडिट कार्ड से पहले वर्ष 50,000 रुपए या उससे ज्यादा खर्च करते हैं, तो आपकी नई मेंबरशिप की शुल्क भी माफ हो जाएगी।
  •  Smart Emi : आप मनी बैक क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग या किसी भी प्रकार का खर्च करने के बाद आप एचडीएफसी बैंक को EMI से भी pay कर सकते है। इसके लिए आपको HDFC बैंक से कांटेक्ट करना होगा।

HDFC Bank Money Back Credit Card Eligibility?| एचडीएफसी मनीबैक क्रेडिट कार्ड की पात्रता क्या होनी चाहिए?

अगर आप HDFC Money-back Credit Card को लेना चाहते है तो आपको इन शर्तों को मानना पड़ेगा –

For Salaried Indian National (नौकरी पेशा) :

HDFC बैंक मनी बैक क्रेडिट कार्ड उन एम्लॉय को दिया जाता है, जिनकी 1 माह की कमाई 25000 रुपए से ज्यादा हो और उनकी उम्र 21 साल से 60 तक हो।

For Self Employed Indian National (व्यापारी):

अगर आप एक बिजनेसमैन हो तो आपकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष तक की होनी चाहिए, और आप अगर सालाना 6 लाख तक का इनकम टैक्स भरते हो तो आप इस क्रेडिट कार्ड की पात्रता ले सकते है।

INCOME (आय):

आवेदक के पास नियमित आय का स्रोत होना चाहिए जो न्यूनतम 13,000 रु. मासिक हीनी चाहिए।

Nationality (राष्ट्रीयता):

अगर आप एचडीएफसी मनी बैक क्रेडिट कार्ड को पाना चाहते हैं तो आपकी राष्ट्रीयता भारत की होनी चाहिए।

MoneyBack Credit Card Fees & Charges

HDFC मनी बैक क्रेडिट कार्ड अगर आपको लेना है, तो आपको इसके लिए शुरुआत में 500 रुपए और इसके साथ GST Pay करना होगा। ओर यदि अगर आप मनी बैक क्रेडिट कार्ड लेने के बाद 90 दिनों के अंदर कार्ड से 20000 रुपए खर्च कर देते हैं तो यह पैसे रिफंड हो जाते हैं।

ये भी देखे : प्लास्टिक मनी क्या है ? 

Annual Fees | सालाना Fees

एचडीएफसी मनी बैक क्रेडिट कार्ड अगर आप उपयोग करते हैं तो आपको साल के अंत में 500 रुपए एनुअल फीस के रूप में देना पड़ेगा जिससे आपका कार्ड रिन्यू हो जाएगा। और यदि आपने साल भर में एचडीएफसी मनी बैक क्रेडिट कार्ड से 50000 रुपए खर्च कर दिए हो, तो Annual Fees माफ हो जाती है।

How to redeem cashback point?| कैशबैक प्वाइंट को कैसे रिडीम करें?

  • सबसे पहले HDFC Bank के नेटबैंकिंग में लॉग इन करना होगा।
  • उसके बाद Cards (कार्ड्स) पर क्लिक करें।
  • उसके बाद डेबिट कार्ड ( Debit Cards) सिलेक्ट करें।
  • अब इंक्वायरी (Enquiry) पर क्लिक करें ओर उसके बाद CashBack Enquiry and Redemption में जाकर Account Number सेलेक्ट करें।
  • अब Continue पर क्लिक करें और 250 के मल्टीपल में कैशबैक प्वाइंट डालना पड़ेगा, रिडीम करने के बाद आपके एचडीएफसी सेविंग अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं. यहां एक कैशबैक प्वाइंट की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है।

FAQ

HDFC money back credit card की एनुअल फीस कितनी है?

ये कार्ड बहोत ही काम चार्जेज में अवेलेबल है ।iski फीस सिर्फ 500 रुपए!

. क्रैडिट कार्ड के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

आपकी उम्र 21-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये भी देखे :

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *