LIC jeevan shanti योजना क्या है? हिंदी में

5/5

LIC यानी की भारतीय जीवन बीमा निगम अपने खास Scheme के लिए जानी जाती है‌। क्योंकि LIC प्रत्येक व्यक्ति के जीवन स्तर के हिसाब से उसे अलग-अलग Scheme प्रदान करती है। इसी तरह आज हम एक  बहुत ही खास Scheme LIC jeevan shanti योजना और Scheme के बारे मे आपको बताने वाले है‌। अगर आप अपना Retirement Plan कर रहे है तो यह आपके लिए सबसे बेहतरीन योजना हो सकती है।

इसमें Investment कर के आप अपना Retirement Planning कर सकते हैं। इस Scheme के अंतर्गत में आपको बस एक बार पैसे को Invest करना होता है और फिर सारी जिंदगी अच्छी खासी Pension पा सकते हैं। सिर्फ 10 लाख रुपये लगाकर आप 74,300 रुपए तक की Annual Pension प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही आपको और भी कई फायदे मिलते है।

ध्यान रहे कि इस Policy का Sharemarket से कोई सम्बन्ध नहीं है। इसलिए आज के इस Article मे हम आपको LIC यानी की भारतीय जीवन बीमा निगम के न्यू जीवन शांति योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करेगे। इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने हेतु हमारे आज के इस Article को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है।

album-art

00:00

LIC jeevan shanti योजना क्या है। 

LIC jeevan shanti
LIC jeevan shanti

21 अक्टूबर 2020  को LIC की नई जीवन शांति योजना को को Launch किया गया था। हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि इससे पहले, LIC जीवन शांति योजना दो अलग-अलग Variants में उपलब्ध थी।

  • तत्काल
  • आस्थगित वार्षिकी

इसके अंतर्गत Option A से Option J तक तत्काल वार्षिकी Options के तहत उपलब्ध थे। तत्काल Pension या वार्षिकी Option हेतु Company ने पुर्व मे ही जीवन अक्षय VII शुरू कर दी थी। इसके पश्चात जीवन शांति के माध्यम से एक नई Policy को शुरू करने के साथ ही, LIC ने आस्थगित वार्षिकी Options भी उपलब्ध करा दिया है।

LIC jeevan shanti योजना एक Single Premium, आस्थगित वार्षिकी Pension योजना है जो कि Policy Holder को एकल जीवन और संयुक्त जीवन हेतु Pension का चयन करने की अनुमति देती है। Policyholder को Policy की शुरुआत मे ही Pension की Guarantee दे दी जाती है और उन्हें निर्धारित के पश्चात जीवन भर भुगतान किया जाता है। ध्यान रहे कि इस Policy का Sharemarket से कोई सम्बन्ध नहीं है।

LIC jeevan shanti योजना की सुविधाएँ और लाभ ।

LIC नई जीवन शांति योजना की सुविधाएँ और लाभ
LIC jeevan shanti

1. Loan Facility :

LIC जीवन शांति योजना के अंतर्गत अगर आप लगातार एक वर्ष तक इस Policy मे बने रहते है तो एक वर्ष के पश्चात आप Loan लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आपको Loan हेतु Interest Rate की सम्पूर्ण जानकारी हेतु LIC की नजदीकी शाखा मे पता करना होगा।

2. Surrender करने की सुविधा :

अगर आपने Annuity Option में खरीदी मूल्य की वापसी – Option F को चुना है तो आप Policy में बने रहने के 3 महीने के पश्चात इसे आराम से Surrender कर सकते है।

3. Free Look Period :

अगर Policy Holder,  लिए गए Policy से संतुष्ट नहीं है तो Policy Documents मिलने के 15 दिन के अंदर अंदर ही इसे वापस कर सकता है।

4. दिव्यांग आश्रित :

आप विकलांग आश्रित के Benefit हेतु ये योजना ले सकते हैं।

LIC jeevan shanti योजना की विशेषताएं ।

LIC नई जीवन शांति योजना की विशेषताएं
LIC jeevan shanti

 

  • आप 5 साल, 10 साल या 15 साल की चुने गए अवधि के अनुसार Installment के द्वारा मृत्यु पर Payment Amount को प्राप्त किया जा सकता हैं।
  • Policyholder दोनों Options के अंतर्गत Insured Amount का फायदा प्राप्त कर सकते है। Insured Amount का 105 % या खरीद मूल्य के साथ अगर कोई Bonus प्राप्त हो तो, इन दोनों ही में से जो भी अधिक होगा उसे दिया जाएगा।
  • Policy Holder Policy के दौरान कभी भी Insurance Policy को Surrender कर सकते हैं। हालांकि, भुगतान की गयी Surrender Amount Guaranteed Surrender Amount से अधिक होगी।
  • Policy के शुरु होने के तारीख से लेकर Policy के तीन महीने पश्चात कभी भी Loan की Facility का Benefit प्राप्त कर सकते है। या फिर Free Look Period के खत्म होने के पश्चात, जो भी बाद में हो।
  • LIC नई जीवन शांति योजना Policy को लेने हेतु किसी भी तरह का कोई भी Medical Test देने की भी आवश्यकता नहीं है।

LIC jeevan shanti योजना हेतु महत्वपूर्ण योग्यता और शर्ते ।

LIC की नई जीवन शांति योजना हेतु महत्वपूर्ण योग्यता और शर्ते

योजना हेतु न्यूनतम आयु 30 वर्ष
योजना हेतु अधिकतम आयु 79 वर्ष
योजना हेतु वार्षिकी के समय न्यूनतम आयु 31 वर्ष
योजना हेतु वार्षिकी के समय अधिकतम आयु 80 वर्ष
योजना हेतु न्यूनतम आस्थगित अवधि 1 साल
योजना हेतु अधिकतम आस्थगित अवधि 12 वर्ष अधिकतम आयु के अधीन
योजना हेतु न्यूनतम वार्षिकी मासिक – 1,000, रुपये,

तिमाही – 3,000 रुपये,

छःमाही – 6,000, रुपये,

वार्षिक – 12,000 रुपये,

योजना हेतु न्यूनतम खरीद मूल्य 1,50,000
योजना हेतु अधिकतम खरीद मूल्य कोई सीमा नही है।
Free Look Period 15 दिन
योजना हेतु वार्षिकी भुगतान Mode Monthly, Quarterly, Half Yearly and Yearly
Surrender योजना के शुरू होने के तीन महीने के बाद
Investment One Time

LIC jeevan shanti योजना को कैसे खरीद सकते है। 

अगर आप भी LIC की नई जीवन शांति योजना को लेने के इच्छुक है तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow करे। आप इस योजना को दो तरीके से ले सकते है।

  • Online Mode
  • Offline Mode

1. Online Mode.

Step 1. LIC की नई जीवन शांति योजना को लेने के लिए आपको सबसे पहले LIC की Official Website पर जाना होगा।

Step 2. Official Website पर जाने के बाद नीचे की ओर Scroll करें और ‘Online Policy खरीदें’ के अंतर्गत ‘LIC की जीवन शांति’ योजना पर Click करे।

Step 3. LIC की न्यू जीवन शांति के अंतर्गत ‘Online खरीदें’ पर Click करें।

Step 4. ‘Online खरीदें पर Click करें’ पर Tap करें और मांगी गई आवश्यक विवरण को दर्ज करें।

Step 5. इसके बाद अब आप ‘Premium की गणना करें’ पर Click करें और फिर अपने  Registered Number पर प्राप्त OTP दर्ज करें।

Step 6. अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।

Step 7. Premium विवरण देखें और ‘Confirmation करें और आगे बढ़ें’ पर Click करें।

Step 8. इसके बाद Online Payment करें और आप अपनी Insurance Policy अपनी Registered Email ID पर प्राप्त करेंगे।

2. Offline Mode –

आप चाहे तो इस Policy को Offline भी ले सकते है। इसके लिए आपको Offline LIC Agent अथवा अपने नजदीकी के LIC Office के माध्यम से लेना होगा। अगर आपको किसी तरह का कोई Confusion है तो पहले LIC के Customer Helpline से मदद भी ले सकते है।

LIC का Customer Service Details .

अधिक जानकारी के लिए आप Customer Care Number पर Call कर सकते हैं।

Customer Care Number – 02268276827

SMS : SMS करे LICHELP <Policy Number> और इसे 9222492224 या फिर SMS LICHELP <Policy Number> पर भेजें और 56767877 पर भेजें।

पूछे गए प्रश्न | FAQ

1. न्यू जीवन शांति Policy की खासियत क्या है ?

LIC यानी की Life Insurance Corporation Of India ने एक बहुत ही बेहतरीन योजना न्यू जीवन शांति पॉलिसी New Jeevan Shanti Policy की शुरुआत की है। इस योजना की बड़ी खासियत इसमें मिलने वाली Pension है। अगर आप इस Policy के अंतर्गत Invest करते है तो आपको जीवन भर हर महीने Pension मिल सकती है जिससे की आप अपने Retirement के बाद के सभी जरूरी खर्च को आसानी से पूरे कर सकता है।

2. क्या न्यू जीवन शांति Policy Retirement के बाद Investment करने के लिए एक बेहतर योजना है ?

न्यू जीवन शांति Policy Retirement के बाद Investment करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छी स्कीम है। LIC Pension Scheme Retirement के पश्चात हर महीने पैसे पाने हेतु LIC की जीवन शांति स्कीम एक अच्छी योजना है जिसमें आप Pension के तौर पर हर माह पैसे पा सकते है। आप इस Scheme में Invest करके हर माह एक निश्चित रकम पा सकते है।

3.Pension बीमा योजना से आप क्या समझते है ?

LIC वरिष्ठ Pension बीमा योजना एक प्रकार की Insurance Policy है। जिसके माध्यम से आप बस एक बार ही Premium का भुगतान करके ज़िन्दगी भर Pension का लाभ उठा सकते है। इस योजना के अंतर्गत आपको Premium का भुगतान Monthly, Half Yearly, Quarterly या फिर आप चाहे तो Annual भी कर सकते है।

[wpdatatable id=8]

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *