RBL बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा :आज के समय में Financial Stability बहुत जरूरी है चाहे वह युवा हो या बुजुर्ग नौकरीपेशा व्यक्ति हो या फिर College Students हर किसी की अपनी जरूरते और आवश्यकताएं हैं। बढ़ती मंहगाई पचहत्तर तरह के होने वाले खर्चे जैसे की घर का खर्च, बिमारी के खर्च, बच्चों के पढ़ाई का खर्च और इन सबसे कुछ बचा तो फिर त्योहार का खर्च इतना सब कुछ Manage करते करते महीने भर की तनख्वाह कहा फुर्र हो जाती है कुछ पता नही चलता और महीने की आखिर आखिर तक फिर यही सिलसिला शुरू हो जाता है।
इसलिए आज के समय में आर्थिक रुप से स्थिरता प्राप्त करने के Credit Card एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है। आज के समय में हर कोई अपने लिए एक बेहतरीन Lifestyle की चाह रखता है और इसमें कोई हर्ज भी नही है। इसलिए RBL Bank ने न सिर्फ बुजुर्ग, नौकरीपेशा, बल्कि युवाओं को मद्देनजर रखते हुए हर Category में इतने अच्छे Credit Card पेश किए हैं कि जिसकी मदद से हर कोई अपने जीवन स्तर को न सिर्फ सुधार सकता है बल्कि जीवन में आर्थिक स्थिरता भी प्राप्त कर सकता है।
RBL Bank के साधारण से ये Credit Cards आपको देते असाधारण फायदे Amazing Offers, Cash Back, Rewards, Bonus Points और Movie Tickets इसके अलावा और भी बहुत कुछ, आपके जेब से कदम से कदम मिलाकर चलने वाले इन Credit Cards से आप मिलने वाले अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते है।
आज के इस Article मे हम आपको RBL बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदान करने वाले है। RBL Bank के Credit Card से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करने के लिए हमारे आज के इस Article को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते हैं।
RBL Bank Credit Card क्या है।
Credit Card के क्षेत्र में RBL एक बहुप्रतिष्ठित नाम है यह उन Private Bank की List में Top पर जिस बैंक के Credit Card अब लोगों की पहली पसंद हैं इसका मुख्य कारण यह है कि Special Reward Program के साथ आने वाले RBL Credit Card अपने Customer को कम खर्च में ढेर सारे Benefits और Amazing Offers प्रदान करते है। RBL Credit Card का प्रयोग करके चाहे आप किसी भी तरह की कोई भी खरीदारी Fuel से लेकर Entertainment तक जो भी खर्च करें।
RBL Credit Card आपको हर तरह के खर्च पर Reward प्रदान करता है। यहा हमने आपकी सुविधा के लिए RBL Bank के सभी Credits Cards के बारे में जानकारी प्रदान की है जिसकी मदद से आप अपनी सुविधानुसार के अनुसार अपने लिए उपयुक्त Credit Card का चुनाव कर सकते है।
RBL Bank कितने प्रकार के Credit Card प्रदान करता है। –
RBL Bank के द्वारा कई तरह के Credit Card प्रदान किए जाते हैं जो कि निम्नलिखित है।
- RBL RBL Platinum Maxima Credit Card
- RBL Bank Icon Credit Card
- RBL Bank Popcorn Credit Card
- RBL Bank ShopRite Credit Card
- RBL Bank World Safari Credit Card
- RBL Bank Platinum Delight Credit Card
- RBL Bank Titanium Delight Credit Card
- RBL Bank Monthly Treats Credit Card
- RBL Insignia Preferred World Credit Card
RBL RBL Platinum Maxima Credit Card .
अगर आप घुमने फिरने खाने पीने के शौकीन है तो RBL Platinum Maxima Credit Card आपके लिए एक बेहतरीन Option हो सकता है। इस Credit Card की मदद से आप Dining , Fuel , Utility Bills और International Transition पर अच्छा खासा Reward Points Earn कर सकते हैं।
अगर आप इस Credit Card के अंतर्गत 2 Lakh रुपए तक का खर्च करते हैं तो आपको 10 हजार Reward Points और 3 से साढ़े तीन लाख रुपए तक के खर्च पर Additional 10 हजार Reward Points प्रदान किए जाते हैं।
RBL RBL Platinum Maxima Credit Card की प्रमुख विशेषताएं ।
- Annual Fee – 2000 रुपए
- Welcome Offer – RBL Bank के इस Platinum Maxima Credit Card के साथ आपको मिलता है 8,000 Bonus Reward Points का Welcome Gifts
- Reward Points – अगर इस Credit Card के माध्यम से हर 100 रुपए खर्च करने पर आपको 2 Reward Points प्रदान किए जाते हैं।
- Movie Benefit – अगर आप इसके माध्यम से Entertainment जैसे कि Movie Tickets वगैरह या फिर Bookmyshow से Tickets Book करते है तो आपको हर महीने एक Free Movie Tickets या फिर 200 रुपए तक का Discount प्रदान किया जाएगा।
- Travel Benefit – अगर आप Traveling हेतु Tickets वगैरह की Booking करते है तो आपको 2 बार Free Airport Lounge Access जो की तीन महीनों में प्राप्त होता है।
RBL Bank Icon Credit Card| RBL बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा
क्या आप Formula 1 Race जैसे Events देखने के और Golf जैसे Classy Sports के शौकीन है तो RBL Bank Icon Credit Card आपके लिए एक बहुत सही Choice हो सकती है। यह देता है आपको बड़े बड़े Special Events और Concierge Services का पुरा फायदा उठाने का मौका उसके साथ ही अपने प्राप्त करें अपने सप्ताह भर की Purchasing पर अतिरिक्त Cash Back.
RBL Bank Icon Credit Card की विशेषताएं –
- Annual Fee – 5000 रुपए
- Welcome Offer – RBL Bank के इस RBL Bank Icon Credit Card के साथ आपको मिलता है 20,000 Bonus Reward Points का Welcome Gifts
- Reward Points – अगर इस Credit Card के माध्यम से हर 100 रुपए खर्च करने पर आपको 2 Reward Points प्रदान किए जाते हैं।
- Movie Benifit – Platinum Maxima Credit Card की भांति ही RBL Bank Icon Credit Card मे भी Entertainment जैसे कि Movie Tickets को Book My Show और Buy1Get1 से Tickets Book करते है तो आपको प्रत्येक महीने में दो बार 200 रुपए तक का Discount प्रदान किया जाएगा।
- Entertainment Benefit – बड़े बड़े Special Events, Award Function और Formula 1 Race Awards इत्यादि जैसे खास कार्यक्रम में Entry.
- Golf Benefit – इसके अंतर्गत सम्पूर्ण भारत Golf Round और दूसरे तरह के Golf Course Access पर छूट भी दी जाती है।
RBL Bank Popcorn Credit Card.
RBL Bank ने युवाओं की जरूरत और Pocket Money को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर इस RBL Bank Popcorn Credit Card को Design किया है। इस Credit Card के अंतर्गत 5000 रुपए अथवा उससे अधिक की खर्च Limit निर्धारित की गई है।
इसी के साथ Welcome Gift के रूप में Book My Show 4 Movie Tickets मिलता है। यह आपको तब दिया जाता है जब आप पहले Due Date तक की सदस्यता शुल्क चुकाकर अपनी एक Transition कर चुके होते है।
ये भी देखे : HDFC Bank Regalia First Credit card
RBL Bank Popcorn Credit Card की विशेषताएं –
- Annual Fee – 1000 रुपए
- Welcome Benefit – BookMyShow के दो Movie Tickets Voucher 500 – 500 रुपये के आप इस Voucher का प्रयोग दो Movie Tickets लेने पर ही कर सकते हैं।
- Cashback Offer – इस Credit Card के अंतर्गत अगर आप एक हफ्ते में 2,500 रुपये तक भुगतान करते है तो आपको 25 Cashback Points प्राप्त होता है।
- Fuel Surcharge – अगर आप हर महीने Fuel पर 500 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक का खर्च करते हैं तो आपको हर महीने 100 से 200 रुपये Fuel Surcharge Discount के तौर पर दिया जाता है।
- Free Movie Tickets – युवाओं के Entertainment को ध्यान में रखते हुए बनाए गए। इस Popcorn Credit Card के अंतर्गत आप 2 Movie Tickets प्रत्येक महीने निशुल्क पा सकते हैं।
RBL Bank ShopRite Credit Card .
कितना अच्छा होगा अगर आप अपने Credit Cards पर मिलने वाले Rewards Points से अपने Utility Bills और Mobile Recharge कर सके तो और ये RBL Bank ShopRite Credit Card आपको इस बात की पुरी आजादी देता है। अगर आप घूमने फिरने और बढ़िया रेस्टोरेंट में Dinner करने के शौकीन हैं तो आपके लिए ये Credit Card एक बेहतर विकल्प है क्योंकि आपके Dining, Shopping और Entertainment पर मिलने वाले Rewards का प्रयोग आप अपने Recharge और दूसरे कार्यों में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं।
RBL Bank ShopRite Credit Card की विशेषताएं –
- Annual Fee – 500 रुपए
- Welcome Offer – RBL Bank के इस RBL Bank ShopRite Credit Card के साथ आपको मिलता है 8000 Bonus Reward Points का Welcome Gifts के तौर पर यानि की आपके Joining पर मिलता है।
- Grocery Benefit – अगर आप अपने घर के Groceries पर खर्च करते हैं तो हर 100 रुपए के ऐवज 20 Rewards Points हर महीने की अधिकतम सीमा 1000 Rewards Points है।
- Fuel Benefit – वही अगर आप Fuel पर 100 रुपए तक का खर्च करते हैं तो 10 Reward Points कमा सकते है।
- Movie Benifit – अगर आप इसके माध्यम से अपने Entertainment के लिए Movie Tickets वगैरह या फिर Bookmyshow से Tickets Booking होने पर 100 रुपए तक का Discount प्रदान किया जाएगा।
RBL Bank World Safari Credit Card | RBL बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा
हम सभी की इच्छा होती है कि हम भी International Travel करे और बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो अक्सर ही International Travel पर जाते भी हैं मगर हमारे Budget और Salary पर इसका प्रभाव न पड़े इसी सोच को मद्देनजर रखते हुए RBL Bank World Safari Credit Card पेश किया है।
यह पहला ऐसा Travel Credit Card होगा जिस पर Zero FAX प्रस्तुत की जा रही है। इस Card के माध्यम से Travel करने जरिएपर आपको कई खास सुविधाएं दी जाती है, जिनमें Hotel Gift Voucher, Make My Trip Voucher, Airport Lounge Access आदि शामिल हैं इन सबके अलावा Rewards Points की सुविधा तो है ही।
RBL Bank World Safari Credit Card की विशेषताएं –
- Annual Fee – 3000 रुपए
- Welcome Benefit – अगर आप शुरुआत के 30 दिनों के अंदर अंदर Joining Fee व कम से कम एक या दो Transition करते है तो आपको 3,000 रुपये का MakeMyTrip Voucher Welcome Reward के तौर पर प्राप्त होता है।
- Zero Markup Fee – इस Card की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके अंतर्गत International Expense पर बिल्कुल शून्य 0% Foreign Mark-Up Fee Charge किया जाता है।
- Lounge Access – यह Credit Card आपको दो तरह से Lounge Access प्रदान करती है।
- हर तीसरे महीने में आप दो बार Domestic Lounge Access में नि: शुल्क प्रवेश पा सकते हैं।
- अगर आपके पास Priority Pass Membership है तो उसके माध्यम से 2 बार निःशुल्क International Lounge Access में प्रवेश पा सकते हैं।
- Golf Benefit – भारत के Golf Course के अंतर्गत मुफ्त में Golf Round, Golf Chaptar और Golf Course के Green Fees पर छूट।
- Travel Insurance – इसके तहत अगर आपका Luggage कही गुम हो जाता है तो 200 USD अगर आपको Medical Emergency की आवश्यकता होती है तो 50, 000 USD और अगर आपके दांतों में किसी तरह की कोई तकलीफ़ होती है तो 250 USD आपको Travel Insurance के तहत दिए जाते हैं।
- Fuel Surcharge Discount – कम से कम 500 रुपए से अथवा अधिकतम 4,000 रुपये तक के Transition पर 250 रुपए तक Fuel Surcharge Discount प्रदान की जाती है।
RBL Platinum Delight Credit Card | RBL बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा
अगर आप हर सप्ताह के अंत में ढेर सारा Rewards पाने की इच्छा रखते हैं तो आपको RBL Platinum Delight Credit Card के बारे में जरूर विचार करना चाहिए। क्योंकि यह Credit Card आपको प्रदान करता है ढेर सारे Offers और Rewards Points तो देता ही है इसके साथ ही यह आपको Bonus Points करने का भी मौका प्रदान करता है। आसान भाषा मे हम यह कह सकते है कि यह एक Reward Credit Card है।
RBL Platinum Delight Credit Card की विशेषताएं –
- Annual Fee – 1000 रुपए
- Reward Points – इस Credit Card से पहला Successful Transition जो कि 60 दिनों के अंदर अंदर करना अनिवार्य है। आपको 4,000 Reward Points प्रदान किए जाते हैं।
- Reward Redemption Program – बहुत कम Bank अपने Credit Card में ये सुविधा प्रदान करती है कि आपको जो भी Rewards Points मिलते है उसे Travel, Dinning, Hotels और Mobile और Shopping Voucher हेतु Redeem कर सके।
- Fuel Surcharge Discount – कम से कम 500 रुपए से अथवा अधिकतम 4,000 रुपये तक के Transition पर Fuel Surcharge को मॉफ कर दिया जाता है।
RBL Titanium Delight Credit Card|
अगर आप कोई ऐसा Credit Card लेने के इच्छुक है जो All In One हो तो RBL Titanium Delight Credit Card आपकी इस तलाश पर बिल्कुल Fit बैठता है। क्योंकि ये आपके हर तरह के Benifit चाहे Movie हो या Dining Shopping हो या फिर Traveling Grocery हो या अन्य कोई काम सबके लिए बहुत सही है।
RBL Titanium Delight Credit Card की विशेषताएं –
- Annual Fee – 750 रुपए
- Welcome Offer – RBL Bank के इस RBL Titanium Delight Credit Card के साथ आपको मिलता है 2000 Bonus Reward Points का Welcome Gifts
- Reward Points – 1, 000 का Extra Bonus Reward Points अगर आप 10,000 रुपए खर्चते हैं तो ध्यान रहे कि यह केवल शुरुआत के 60 दिनों के अंदर किए गए Transition पर दिया जाता है।
- Fuel Surcharge Discount – कम से कम 500 रुपए से अथवा अधिकतम 4,000 रुपये तक के Transition पर Fuel Surcharge को मॉफ कर दिया जाता है।
- Movie Benifit – अगर आप Bookmyshow के माध्यम से हर बुधवार को Movie Tickets की Booking करते है तो आपको 200 रुपए तक की छूट अथवा 1 Movie Tickets मुफ्त में दी जाती है।
- Value Back – अगर आप Pizza खाने के शौकीन हैं तब तो क्या बात है इस Credit Card से बुधवार आपको मिलता है Dominos या Pizza Hut से Pizza और अन्य Food Order पर लगभग 10% Value Back.
RBL Monthly Treats Credit Card|
RBL के बाकी Credits Cards से अलग जैसा कि नाम से ही जाहिर RBL Monthly Treats Credit Card यह बाकि Cards की तरह सालाना नहीं बल्कि Monthly Charge वसूलता है। अगर आप Movie के साथ साथ Swiggy और Zomato Lover भी है तो यह Credit Card आपको बहुत पसंद आएगा।
इसके माध्यम से आप घर की महीने भर की Grocery से लेकर Utility Bills , Movie, और आज के युवाओं के Taste का खजाना यानी की Zomato और Swiggy हर एक चीज पर देता है 10 प्रतिशत तक का Cashback Offers और Fuel Transition पर Surcharge की छूट भी अलग मिलेगी।
RBL Monthly Treats Credit Card की विशेषताएं –
- Monthly Fee – 50 रुपए हर माह
- Cashback Offer – हर तरह के Utility Bills, Groceries, Mobile Recharge पर 10 प्रतिशत का Cashback Offer.
- Reward Points – Online Shopping पर दो गुना Rewards.
- हर तीन हजार की खरीददारी करने पर Monthly Fee देने की आवश्यकता नही।
RBL Insignia Preferred World Credit Card.
RBL Bank का ये Insignia Preferred World Credit Card बाकि Credit Cards की तरह ये Cards भी बाकि Credit Cards की भांति अपने ग्राहकों को ढेर सारी सुविधाएं प्रदान करते हैं। मगर अन्य Credit Card की तरह हर कोई इसके लिए Apply नहीं कर सकता है क्योंकि इस Credit Card को खासतौर पर उन विशेष ग्राहकों को दिया जाता है जो पहले से ही Insignia Preferred Banking Client है या उसका Benefit प्राप्त कर रहे हैं।
RBL Insignia Preferred World Credit Card की विशेषताएं –
- Movie Benifit – Movie Tickets पर हर महीने लगभग 500 रुपए तक की छूट।
- Lounge Access – Domestic और International Lounge दोनों में ही निशुल्क प्रवेश पाए।
RBL Bank के Credit Card हेतु आवश्यक दस्तावेज –
अगर आप भी RBL Bank का Credit Card लेने के इच्छुक है तो आपके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज का होना अनिवार्य है।
1. Identity Proof –
आपके पास नीचे दिए गए Identity Proof हेतु निम्नलिखित दस्तावेजो मे से किसी भी एक ऐसे ID का होना अनिवार्य है। जिसमे आपकी Photo Clear होनी चाहिए जैसे कि – Passport, Pan Card, Aadhar Card, Voter ID, Driving License, Defense ID Card, केंद्र या राज्य सरकार के द्वारा जारी ID Card जिसमें आपकी Photo Clear हो आदि।
2. Address Proof –
आपके पास Identity/Address Proof हेतु निम्नलिखित दस्तावेजो मे से किसी भी ID का होना अनिवार्य है। जैसे कि – Aadhar Card, Ration Card, Passport, Bank Account Statement, Voter ID, तीन महीने पुराना पानी या फिर बिजली का Bill दोनो मे से कोई भी एक चलेगा।
3. Income Certificate –
आपके Income Certificate के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेजो मे से किसी भी एक का प्रयोग कर सकते है। जैसे कि –
Salary Slip, Bank Statement बीते तीन महीने तक का ध्यान रहे यह 3 महीनों से ज़्यादा पुराना नही होना चाहिए और ITR Form 16 आदि।
4. Passport Size Photograph
सारे डाक्यूमेंट्स के साथ आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी देना होगा। फोटो का रेश्यो आप 3.5 x 4.5 cm रख सकते हैं।
RBL Credit Card हेतु निर्धारित पात्रता –
- RBL Bank Credit Card हेतु निर्धारित आयु सीमा 25 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- Credit Card हेतु कम से कम 3 Lakh रुपए तक की सालाना Income अनिवार्य है। यह नियम Salaried, Self Employed, Student या फिर Retired Pensioner सब पर एक समान लागू होती है।
- कम से कम 750 Credit Score होना चाहिए।
RBL Credit Card हेतु आवेदन कैसे करें –
अगर आप भी इस Credit Card हेतु आवेदन करने के इच्छुक है तो हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आप इस Credit Card हेतु आप Online और Offline दोनो तरह से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे।
1. Online Apply –
Step 1. RBL Bank Credit Card हेतु आवेदन करने हेतु आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा।
Step 2. Official Website पर जाने के बाद आपको जिस भी Credit Card के अंतर्गत आवेदन करना है उसको चुने।
Step 3. Card Select करने के पश्चात ‘Online Apply’ के Options पर Click कर दे।
Step 4. Click करने के पश्चात आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको आगे के Process के दौरान आगे इस OTP का उपयोग करना होगा।
Step 5. अब आपको मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को दर्ज करना होगा।
Step 6. आपका Form Submit होने के पश्चात आपको आगे की Procedure हेतु Bank या फिर जहा से भी अपने Credit Card हेतु Apply किया है वहां के प्रतिनिधि के द्वारा Call कर सूचित किया जाएगा।
Step 7. उसके पश्चात आवेदन आपको दिए गए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की प्रतिलिपि बैंक अधिकारी को प्रदान करना होगा।
2. Offline Process –
अगर आप RBL Bank के Credit Card हेतु Offline Apply करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी RBL Bank Branch में जाकर Customer Care Executive से संपर्क करना होगा। उसके बाद आपको सभी Offline होने वाले सभी Procedure को अच्छे से Follow करना होता है।
RBL Bank के Credit Card के Status को कैसे Check करे –
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि RBL Bank के द्वारा अपने ग्राहकों बहुत ढेर सारी सुविधाएं प्रदान करता है। इन्ही सब सुविधाओं में से एक है Credit Card के Status को Check करने की सुविधा आप दो तरह से Offline और Online अपने RBL Credit Card के Status Check कर सकते है। इसके लिए आपको बस नीचे दिये गये Steps को Follow करें।
1. Online Mode –
Step 1. इसके लिए आपको सबसे पहले RBL Bank के Official Website पर जाना है।
Step 2. Official Website पर जाने के पश्चात अपना # Sign का प्रयोग करते हुए अपना Reference Number भरे। इसके पश्चात अपने उस Registered Mobile Number को दर्ज करें। जिसको आपने Credit Card Application Form के अंतर्गत भरा हुआ है।
Step 3. अब Submit के Options पर Click कर दे।
Step 4. Submit के Options पर Click करने के पश्चात आपके Screen पर आपके Credit Card का Application Status दिखाई देने लगेगा। इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से यह भी पता लगा सकते है कि आपके Credit Card को स्वीकार किया गया है या आपका Application Reject हो गया है। इसके अलावा Hold और No Records Found प्राप्त हुआ अथवा नहीं इसके माध्यम से सारी जानकारी मिल जाती है।
2. Offline Mode –
अगर आप अपने RBL Bank Credit Card Status के बारे में Offline के माध्यम से पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी RBL Bank Branch जाकर पता करना होगा। वहां पर इस Department से संबंधित Executive Officer से संपर्क करें और उन्हें आवश्यक जानकारी जैसे की अपना Reference Number और Photo आदी देकर भी आप अपने Credit Card Status के बारे में पता लगा सकते है।
RBL Bank के ग्राहक सेवा केंद्र Helpline Number –
RBL Bank के द्वारा अपने ग्राहकों की सुविधा हेतु दिन रात चौबीसों घंटे बैंक Help Line सेवा प्रदान करता है। आप नीचे दिए गए Helpline Number पर Contact करके सीधे ग्राहक सेवा प्रतिनिधि से संपर्क कर सकते हैं और अपने General Credit Card और Super Credit Card से जुड़ी किसी भी तरह की कोई भी समस्या का निवारण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- General Credit Card – +91 22 6232 7777
- Supar Card – +91 22 7119 0900
ये भी देखे आपको पसंद आएंगे :