HDFC Millennia Credit card कैसे मिलेगा | पात्रता की जांच करें और अभी आवेदन करें

5/5

HDFC Millennia Credit Card: पहले के समय मे केवल बड़े बड़े लोगो के पास ही Credit Card हुआ करते थे। मगर अब जमाना बदल रहा है आज के समय मे छोटे-छोटे शहरो मे भी लोग बड़ी आसानी से Credit Card का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोग Credit Card के माध्यम से अपने हर छोटी बड़ी जरूरतों जैसे कि, Traveling, Entertainment, Dinner आदि का Payment कर रहे है। अब Banks मे भी Customer के इन्ही सब रोजाना की विभिन्न जरूरतों को ध्यान मे रखते हुए Credit Cards की एक Wide Range मौजूद है।

इन्हें Bank के द्वारा NBFCs ने कुछ अलग अलग Categories में बांटा गया है। जिससे कि Customer अपनी खर्चों और सहूलियत के आधार पर अपनी जरूरत के अनुसार Credit Card का चयन कर सकते है। HDFC Bank के द्वारा कुछ इसी तरह ऐसा का एक बेहतरीन Credit Card जिसका नाम है HDFC Bank Millennia Credit Card यह Contactless Features देने के साथ साथ Cashback जैसी Super Features भी प्रदान करता है।

इसलिए आज के इस Post मे हम आपसे HDFC Bank Millennia Credit Card से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे कि HDFC Bank Millennia Credit Card क्या है।, Millennia Credit Card हेतु योग्यता, फायदे और इसके Features आदि को साझा करेगे।  HDFC Bank Millennia Credit Card से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्राप्त करने के Post को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है। 

album-art

00:00

HDFC Bank Millennia Credit Card क्या है। 

HDFC Bank Millennia Credit Card क्या है

वैसे तो HDFC Bank अपने Customer को अलग अलग Categories मे ढेर सारे Credit Card की सुविधा प्रदान करता है। इसी कड़ी मे आज हम बात करेगे HDFC Bank के एक बेहतरीन Credit Card जिसका नाम है Millennia Credit Card उसके के बारे मे।

Millennia Credit Card HDFC Bank के सबसे अधिक Demanding Credit Cards में से एक है। इसका मुख्य कारण इस Credit Card के अंतर्गत मिलने वाले Offers और Benefits है। Millennia Credit Card को HDFC Banks के द्वारा पहले वर्ष मे 1,000 रुपये के Membership Fee के साथ ही 1000 रुपए का Renewal Membership Fee भी लागू होता है।

अगर आप सालाना कम से कम 1 Lakh रुपये भी खर्च करते है, तो आप आने वाले साल के Renewal Membership Fee हेतु छूट प्राप्त कर सकते है।

 HDFC Bank Millennia Credit Card की प्रमुख विशेषताए और लाभ क्या क्या है। 

HDFC Millennia Credit Card

Hdfc millennia credit card benefits के द्वारा युवा ग्राहको की Financial Expense को मद्देनजर रखते हुए HDFC Bank Millennia Credit Card को Launch किया है। अब हम आपको इस Credit Card की विशेषताएँ और उससे मिलने वाले लाभ के बारे मे बताते है जो कि निम्नलिखित है। –

 1. Cashback Offers.

इसके साथ ही अगर आप इस Credit Card का इस्तेमाल PayZapp पर Flight या Hotal Booking हेतु करते है और उसके लिए 2000 रुपए तक का Minimum Online Transaction  करने पर लगभग 2.5% तक और Offline खर्च अपने Wallet वगैरह को Recharge करने पर लगभग 1% तक का Cashback प्राप्त कर सकते है‌। अगर आप PayZapp और SmartBuy का उपयोग करते हैं तो शुरूआती छह महीनों मे Maximum Cashback 1,000 रु. तक होगा।

2. Discount Offers –

अगर आप HDFC Bank के इस Millennia Credit Card के माध्यम से E – Commerce Websites जैसे कि Amazon और Flipkart पर Shopping करते है तो आपको लगभग 5% तक Discount मिलता है।

 3. Lounge.

HDFC Bank के इस Millennia Credit Card का प्रयोग करके आप Lounge मे 8 बार निशुल्क प्रवेश पा सकते है।

 4. Surcharge.

HDFC Bank के इस Millennia Credit Card से Fuel लेने पर से 1% प्रतिशत तक का Surcharge माफ़ हो जाता है।

 5. Welcome Benefit.

Millennia Credit Card लेने के प्रथम वर्ष में अगर आप हर तीन महीने मे कम से कम 1 Lakh रुपए तक का खर्च करते है तो आपको 1,000 रुपए तक का Gift Voucher प्रदान किया जाता है और Membership Fee देने पर 1000 तक का Cash Point प्राप्त होता है।

 6. Joining Fees माफ़।

Millennia Credit Card लेने के पश्चात अगर आप शुरू के हर तीन महीने मे कम से कम 30,000 रुपए या उससे अधिक खर्च करते हैं तो आपकी Joining Fees माफ़ हो जाती है।

 7. Annual Fees माफ़ ।

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि अगर आप पहले साल सालाना कम से कम 1 Lakh रुपये भी खर्च करते है, तो आपका Annual Fees माफ़ हो जाता है।

 8. Statement Balance .

आपको जो भी Cashpoint प्राप्त होता है उसे Credit Card Bill से होने वाले भुगतान हेतु उपयोग मे लाया जा सकता है। ध्यान रहे कि आपके पास Redeem करने हेतु Minimum 2500 Cashpoint होने चाहिए। कम से कम 500 रुपए तक के गुणांक होने पर ही Cashpoint के द्वारा Bill का Payment किया जा सकता है। 1 Cashpoint = 1 रुपए।

9. खानपान :

Good Food Trail Dining Program के माध्यम से आपको खानपान पर Discount और Offers प्रदान किए जाते है।

HDFC Bank Millennia Credit Card लेट Payment Fees

1 100 रुपए से कम पर होने पर 0
2 100 रुपए से 500 रुपए तक होने पर 100
3 501 रुपए से 5000 रुपए तक होने पर 500
4 5001 रुपए से 10,000 रुपए तक होने पर 600
5 10,0001 रुपए से 25000 रुपए तक होने पर 800
6 25,000 रुपए से अधिक होने पर 950

HDFC Bank Millennia Credit Card Charges .

HDFC Bank Millennia Credit Card Charges

Fee/Fee Type   अमाउंट |Hdfc millennia credit card limit

  •  Annual Fee –   1000 रुपए।
  •  Renewal Fee –  1000 रुपए।
  •   Interest Rate – हर महीने 3.49% और हर साल 41.88%.
  • Advance Cash पर लगने वाला शुल्क – जो भी Amount निकाला गया है उसका 2.5% या ₹ 500, जो भी ज़्यादा होगा।
  •  Add On Card Fee  –  शून्य।
  •  Over Limit पर लगने वाला शुल्क – जो भी Amount है उसका 2.5% या ₹ 500, जो भी ज़्यादा होगा।
  •  रेलवे रिक्त खरीदने पर पर लगने वाला शुल्क – Amount का 1% + GST.
  •  खोने, चोरी होने या ख़राब होने पर Card को पुन: जारी कराने के लिए लगने वाला शुल्क – 100 रुपए।
  •  Cheque Bounce होने पर लगने वाला शुल्क – जो भी Amount है उसका 2.5% या ₹ 450, जो भी ज़्यादा होगा।
  •  Cash Processing पर लगने वाला शुल्क – 100 रुपए।
  •  Balance Transfer करने पर लगने वाला शुल्क – जो भी Amount है उसका 2.5% या ₹ 250, जो भी ज़्यादा होगा।
  •  देरी से बिल भुगतान करने पर लगने वाला शुल्क।

 HDFC Bank के Millennia Credit Card हेतु आवश्यक योग्यता ।

HDFC Millennia Credit Card

अगर आप भी HDFC Millennia Credit Card लेने के इच्छुक है तो आपके पास निम्नलिखित आवश्यक योग्यता का होना अनिवार्य है।

  •  इसके Credit Card हेतु केवल भारत के  नागरिक ही Apply आवेदन कर सकते है।
  •  इसके लिए Apply करने हेतु आवेदक की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  •  आप मे से जो भी नौकरीपेशा आवेदक इस Credit Card हेतु Apply करना चाहते है उनकी आयु सीमा 60 वर्ष से कम होनी चाहिए और इसके साथ ही उनकी मासिक आय कम से कम 30,000 रु. प्रति माह होनी चाहिए।
  • आप मे से जो भी स्वयं रोज़गार अथवा अपना व्यवसाय करने वाले आवेदक इस Credit Card हेतु Apply करने के इच्छुक है उनकी आयु सीमा न्यूनतम 65 वर्ष होनी चाहिए और Income Tax Return Minimum 3.60 लाख रुपए होनी ही चाहिए।

HDFC Bank के Millennia Credit Card हेतु आवश्यक दस्तावेज ।

अगर आप भी HDFC Bank के इस Millennia Credit Card लेने के इच्छुक है तो आपके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज का होना अनिवार्य है।

१। Identity Proof .

आपके पास Identity Proof हेतु निम्नलिखित दस्तावेजो मे से किसी भी एक ऐसे ID का होना अनिवार्य है। जिसमे आपकी Photo Clear होनी चाहिए जैसे कि – Passport, Pan Card, Aadhar Card, Voter ID, Driving License, Defense ID Card, केंद्र या राज्य सरकार के द्वारा जारी ID Card जिसमें आपकी Photo Clear हो आदि।

२। Address Proof .

आपके पास Identity/Address Proof हेतु निम्नलिखित दस्तावेजो मे से किसी भी ID का होना अनिवार्य है। जैसे कि – Aadhar Card, Ration Card, Passport, Bank Account Statement, Voter ID, तीन महीने पुराना पानी या फिर बिजली का Bill दोनो मे से कोई भी एक चलेगा।

३। Income Certificate .

आपके Income Certificate के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेजो मे से किसी भी एक का प्रयोग कर सकते है। जैसे कि –

Salary Slip, Bank Statement बीते तीन महीने तक का ध्यान रहे यह 3 महीनों से ज़्यादा पुराना नही होना चाहिए और ITR Form 16 आदि।

HDFC Bank के Millennia Credit Card हेतु कैसे आवेदन कर सकते है। 

HDFC Bank के Millennia Credit Card हेतु कैसे आवेदन कर सकते है

इस Credit Card हेतु आप Online और Offline दोनो तरह से आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करे।

1. Online Process .

Step 1: Millennia Credit Card आवेदन करने हेतु आप HDFC Bank के Official Website या फिर अन्य किसी भी Authentic Policy Site जैसे कि Policy Bazaar आदि पर Visit कर सकते है। इस बात का विशेष ध्यान रखे कि हर Site की प्रक्रिया एक दूसरे से अलग-अलग होगी।

Step2: Site पर जाने के बाद वहां पर आपको Millennia Credit Card हेतु एक Form मिलेगा जिस पर आपको मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि अपना  नाम, पता, मासिक आय आदि को दर्ज कर Submit करना होगा।

Step 3: Form Submit करने के पश्चात, आपके पास उन सभी Credit Cards की List Open हो जाएगी ध्यान रहे यहां पर आपको आपके योग्यता अनुसार और भी Cards के बारे मे जानकारी दी जाती है।

Step 4: अगर आप HDFC Millennia Credit Card हेतु योग्य होगे तो वो भी List में Show करेगा।

Step 5:. इसके पश्चात आपको ‘Check Eligibility’ पर Click करना होगा। उसके पश्चात मांगी गई जानकारी को दर्ज करे।

Step 6: अगर आप Millennia Credit Card के निर्धारित योग्यताओ को पुर्ण करते है तो आपको इस Card से संबंधित अन्य Form भरकर जमा करना होगा।

Step 7:. आपका Form Submit होने के पश्चात आपको आगे की Procedure हेतु Bank या फिर जहा से भी अपने Credit Card हेतु Apply किया है वहां के प्रतिनिधि के द्वारा Call कर सूचित किया जाएगा।

Step 7: इसके पश्चात आखिर मे Bank आपके द्वारा जमा किए गए सभी दस्तावेज़ो को Check करेगी और अगर सब दस्तावेज सही होते है तो आपको 15 दिनों मे आपका Credit Card मिल जाएगा।

2. Offline Process .

इसके अलावा आप अपने नजदीकी HDFC Bank के Branch पर जाकर Offline भी Credit Card हेतु Apply आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको सभी Offline होने वाले सभी Procedure को अच्छे से Follow करना होता है।

FAQ

क्या एचडीएफसी मिलेनिया कार्ड फ्री है ?

जी नहीं यह कार्ड लेने के लिए आपको ₹1000 का मेंबरशिप फी देना होता है।

प्रश्न:क्या एचडीएफसी मिलेनिया कार्ड की फीस को वेवर किया जा सकता है ?

यह कार्ड लेने पर अगर आप पहले 3 महीने में 30000 की खरीदारी करते हैं तो आप की मेंबरशिप फी वेवर हो जाती है ।

 

इसे भी पढ़े :

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *