HDFC ERGO Health Insurance kya hai : अगर हम पिछले कुछ दशको के बारे में बात करें तो हम पाते हैं कि Medical Technology में बहुत तरक्की कर ली है। Medical Science इसकी सहायता से अब कई ऐसी गंभीर बीमारियों का इलाज संभव हो गया है, जोकि पहले नहीं था। लगातार New Technology आने के साथ-साथ इलाज पर होने वाले खर्च भी पहले की अपेक्षा बहुत ज्यादा हो गए हैं।
Middle Class के लोगों के लिए बिमारी के साथ साथ उस पर होने वाले खर्च भी एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। Operation, Medical Procedures, Medicines और Treatment से जुड़े दूसरे खर्चों की लागत बहुत ही अधिक होने की वजह से आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को Health Insurance Plan जरूर लेना चाहिए। ताकि उसे भविष्य में होने वाले इन सभी परेशानियों का बोझ अकेले ना उठाना पड़े और Health Insurance Plan के अंतर्गत Insurance Company का पुरा पुरा और भरपूर सहयोग प्राप्त हो।
इसलिए आज के इस Post मे हम आपको HDFC ERGO के उन सभी बेहतरीन Health Insurance Plan के बारे में बताने वाले है जिसकी सहायता से आप अपने Medical के खर्च को बहुत ही कम कर सकते हैं। HDFC ERGO Health Insurance Plan से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आज के इस Article को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते हैं।
HDFC ERGO Health Insurance क्या है।
HDFC ERGO Health Insurance Company भारत की सबसे पुरानी और सबसे विश्वसनीय Private Insurance Company मे से एक है। यह HDFC Limited और ERGO के बीच एक Joint Ventures है और इस Company का Head Office Mumbai, Maharashtra में है।
Company Health Sector, Vehicles, Travel, और व्यक्तिगत दुर्घटना आदि से जुड़े जैसे कई Insurance Policy में काम करती है और यह लगभग 170 + से भी अधिक शहरों में इसके 200+ से भी अधिक Branches है। अगर हम Health Insurance के बारे में बात करें तो, HDFC ERGO के पास Individuals, Families, Senior Citizens और Women के लिए उनकी आवश्यकताओं के अनुसार Policy Options की Complete List है।
HDFC ERGO Health Insurance Plan की दावा प्रक्रिया क्या है।
HDFC ERGO Health Insurance Plan की दावा प्रकिया के अंतर्गत आपको Hospitalized होने के मामले में, Company को तुरंत इसकी सूचना दी जानी चाहिए। ध्यान रहे 7 दिनों के पश्चात मान्य नहीं और सभी जरूरी दस्तावेज Hospital से अनुरोध या Discharge के 15 दिनों के अंदर या Treatment पूरा होने पर, जो भी पहले हो, प्रस्तुत किया जाना चाहिए। इसके अंदर आप निम्नलिखित दो दावा कर सकते है।
- Cashless Claim –
- Reimbursement Claim –
1. Cashless Claim –
Cashless Claim करने हेतु निम्नलिखित Steps को Follow करना होता है।
Step 1. Policyholder को Hospital के Insurance Help Desk पर मौजूद पूर्व-Authorization Form भरना होगा।
Step 2. उसके पश्चात Policy Holder को Form Submit करना होगा।
Step 3. जैसे ही Policy Holdar अपने द्वारा Form Submit करता है उसके पश्चात Claims Management Team आपके दावे की Verification Process के लिए आपसे संपर्क करेगी।
Step 4. Successfully Verified होने के बाद आपको Claims Management Team से एक Approval Letter प्राप्त होगा।
Step 5. Claim Details आपकी Registered Email ID और Registered Mobile Number पर साझा किया जाएगा।
Step 6. अगर आपको अपने किए गए Claim से संबंधित कोई प्रश्न हैं, तो आप Direct Company की Customer Service से भी संपर्क कर सकते हैं।
2. Reimbursement Claim –
Reimbursement Claim करने हेतु निम्नलिखित Steps को Follow करना होता है।
Step 1. Policy Holder को अस्पताल के Bills का भुगतान करने के बाद आवश्यक Claim Form Fill करना होता है और Policy के Terms और Conditions के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होता है।
Step 2. ध्यान रहे की आवश्यक दस्तावेजों में Discharge Papers, नुस्खे और Bills जैसे आदि शामिल हो सकते हैं, जिन्हें Form के साथ संलग्न किया जाएगा।
Step 3. Verification Process को आगे बढ़ाने के लिए HDFC आपको Call करेगा।
Step 4. Claim Details आपकी Registered Email ID और Registered Mobile Number पर साझा किया जाएगा।
Step 5. Reimbursement Claim Processed किया जाएगा और आपको 3 Working Days के भीतर समान मिल जाएगा।
HDFC ERGO Health Insurance Scheme के तहत क्या शामिल नही है।
- अगर आप किसी युद्ध या दंगों के कारण चोटील हुए हैं या दुर्घटनाओं के शिकार हुए हैं तो इन पर होने वाले किसी भी खर्च को Policy Cover नहीं करती है।
- किसी भी तरह के Slimming Treatment, Obesity या Cosmetic Surgery या Plastic Surgery के कारण होने वाला कोई भी खर्च नहीं शामिल है।
- कोई भी ऐसा नुकसान या फिर कोई भी ऐसी क्षति जो Terrorist Activity के कारण होती है।
- Policy Holder द्वारा किसी भी Defense (Army /Navy/Air Force) Operation में भाग लेने से कोई भी Damage या Accident.
Claim Settlement के दौरान आवश्यक दस्तावेज –
- बहुत ही विधिवत रूप से भरा हुआ Claim Form.
- Discharge से जुड़े मूल दस्तावेज।
- KYC Details – ID, Age और Address प्रमाण जैसे की Aadhar Card, Passport, Driving License, Voter ID, आदि।
- एक मूल बिल, मूल चालान, और भुगतान प्राप्त करना।
- अपने Bank Account में Claim के Payment हेतु NEFT विवरण या रद्द किया गया चेक।
- Policy Holder के Bank Account का सम्पूर्ण Details.
HDFC ERGO कितने प्रकार के Health Insurance प्रदान करता है। –
HDFC ERGO Health Insurance के अंतर्गत आपको Total 12 तरह के Health Insurance प्रदान किए जाते है जो कि निम्नलिखित है।
- Optima Restore Family Health Insurance Plan
- Optima Restore Individual Health Insurance Plan
- My Health Suraksha Insurance – Silver Smart Plan
- My Health Suraksha Insurance – Gold Smart Plan
- My Health Suraksha Insurance – Platinum Smart Plan
- 6. HDFC Ergo My Health Medisure Super Top Up Plan –
- HDFC ERGO Critical Illness Insurance Plan
- HDFC ERGO My Health Women Safety Plan
- Ecan- An Essential Cancer Insurance Plan
- Health Wallet Family Floater Plan
- Energy – An Exclusive Plan for Your Diabetes Plan
- Corona Kavach Policy Plan
1. Optima Restore Family Health Insurance Plan
Optima Restore Family Health Insurance Plan एक पूर्ण सुरक्षा Cover के साथ आती है। इसके अंतर्गत आपके परिवार के प्रत्येक सदस्य की Health Emergency और अस्पताल में Admit होने के दौरान ही Financial Security सुनिश्चित की जाती है। Policy Period के दौरान Insurance Amount के समाप्त होने की स्थिति में मूल बीमा राशि फिर से Add कर दिया जाता है।
Optima Restore Family Health Insurance Plan की विशेषताएं:
- इस योजना में Hospital में Admit होने के 60 दिन पहले के लिए और Hospitalized होने के 180 दिनों के पश्चात के लिए सम्पूर्ण खर्च को अपने अंतर्गत Cover करने की Facility प्रदान करती है।
- यह योजना मे प्रमुख Organ Transplant के दौरान Organ Donor के Treatment और Surgical Expenses के लिए Coverage प्रदान करती है।
- इसके साथ ही योजना के दौरान Ambulance के लगभग 2000 रूपये तक की लागत भी Cover में शामिल हैं।
योजना हेतु शर्त –
- योजना के अंतर्गत प्रवेश आयु की सीमा 91 दिन से लेकर 65 साल तक निर्धारित की गई है।
- 05 Lakh रुपए से लेकर 50 Lakh रुपए तक Insurance Amount निर्धारित की गई है।
2. Optima Restore Individual Health Insurance Plan
Optima Restore Individual Health Insurance Plan एक प्रभावी Health Insurance Scheme है, इसके अंतर्गत बहुत ही मामूली Premium पर व्यक्ति की चिकित्सा से संबंधित हर तरह की जरूरतों का ध्यान रखती है। इस योजना को आप Personal रुप से ले सकते है इसके साथ ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिना किसी तरह के प्रतिबंध के Complete Cover प्रदान करना है।
Optima Restore Individual Health Insurance Plan की विशेषताएं:
- इस योजना में Hospital में Admit होने के 60 दिन पहले के लिए और Hospitalized होने के 180 दिनों के पश्चात के लिए सम्पूर्ण खर्च को अपने अंतर्गत Cover करने की Facility प्रदान करती है।
- इसके अंतर्गत 24 घंटे से भी कम समय हेतु Policy Holder को जिन प्रक्रियाओं के अंतर्गत Hospitalized किया जाता है, उन्हें भी Cover किया जाएगा।
- इस योजना के तहत अस्पताल में Daily Cash के रुप में 1000 रुपए से लेकर 6000 रुपए तक का Benefit प्राप्त कर सकते है, अगर Shared Accommodation चुना जाता है तो।
योजना हेतु शर्तें –
- योजना के अंतर्गत प्रवेश आयु की सीमा 91 दिन से लेकर 65 साल तक निर्धारित की गई है।
- 05 Lakh रुपए से लेकर 50 Lakh रुपए तक Insurance Amount निर्धारित की गई है।
3. My Health Suraksha Insurance – Silver Smart Plan
My Health Suraksha Insurance – Silver Smart इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसी भी व्यक्ति, परिवार और Senior Citizens को पूर्ण रूप से स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा देना है। इस Policy के अंतर्गत Free Health Check Up कमरे के किराए और अन्य Benefits पर किसी भी तरह का कोई भी कैप नहीं है।
My Health Suraksha Insurance – Silver Smart Plan की प्रमुख विशेषताएं:
- इस योजना को खरीदने हेतु आप अपने Premium का Payment Installment मे भी कर सकते है।
- Rebound Cover के साथ आती है यह योजना जहां एक policyholder को मौजूदा Insurance Amount समाप्त होने पर अतिरिक्त Insurance Amount दोबारा मिल जाती है।
- इस योजना में Hospital में Admit होने के 60 दिन पहले के लिए और Hospitalized होने के 180 दिनों के पश्चात के लिए सम्पूर्ण खर्च को अपने अंतर्गत Cover करने की Facility प्रदान करती है।
योजना से जुड़ी शर्तें
- योजना के अंतर्गत प्रवेश आयु की सीमा 18 वर्ष से लेकर आजीवन है।
- 1/2/3 वर्ष Policy Period निर्धारित की गई है।
- 303 Lakh रुपए से लेकर 05 Lakh रुपए तक Insurance Amount निर्धारित की गई है।
4. My Health Suraksha Insurance – Gold Smart Plan
My Health Suraksha Insurance – Gold Smart Plan एक बहुत ही प्रभावी Health Insurance Scheme है, जो अपने अंतर्गत आपको सभी संभवत सर्वोत्तम लाभों को तो प्रदान करती ही है इसके साथ ही साथ आपकी स्वास्थ्य की देखभाल से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करती है।
My Health Suraksha Insurance – Gold Smart Plan की प्रमुख विशेषताएं:
- इस योजना में 586 Day Care की सभी प्रक्रिया को भी शामिल किया गया है जिन पर Cover दिया जाता है।
- अगर डॉक्टर के द्वारा आपको घर पर ही उपचार करने की सलाह दी जाती है तो इस योजना के तहत उन सभी खर्चों को भी Cover करती है।
- इस योजना के अंतर्गत मानसिक बीमारी से संबंधित उपचार में भी यह Policy Holder को अस्पताल में भर्ती से सम्बंधित खर्चो को Cover करती है।
योजना से जुड़ी शर्तें –
- योजना के अंतर्गत प्रवेश आयु की सीमा 18 वर्ष से लेकर आजीवन है।
- 1/2/3 वर्ष Policy Period निर्धारित की गई है।
- 07 Lakh रुपए से लेकर 15 Lakh रुपए तक Insurance Amount निर्धारित की गई है।
5. My Health Suraksha Insurance – Platinum Smart Plan
My Health Suraksha Insurance – Platinum Smart Plan उन सभी व्यक्तियों और परिवारों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन Health Cover है जिन्हें अधिक Premium Amount पर Best Medical Benefits की आवश्यकता होती है।
My Health Suraksha Insurance – Platinum Smart Plan की विशेषताएं:
- यह योजना Air Ambulance Cover Services Benefits के साथ आती है।
- इसके अंतर्गत लगातार 10 दिनों से भी अधिक Hospitalized होने पर 25,000 तक का एकमुश्त भुगतान किया जाता है।
- योजना द्वारा Road Ambulance Cover भी दिया जाता है।
योजना से जुड़ी शर्तें –
- योजना के अंतर्गत प्रवेश आयु की सीमा 18 वर्ष से लेकर आजीवन है।
- 1/2/3 वर्ष Policy Period निर्धारित की गई है।
- 20 Lakh रुपए से लेकर 75 Lakh रुपए तक Insurance Amount निर्धारित की गई है।
6. HDFC Ergo My Health Medisure Super Top Up Plan
HDFC Ergo My Health Medisure Super Top Up Health Insurance किसी भी तरह के Restrictions और Limitations के बिना आपके हर तरह के Health Treatment के आसमान छूते Payment को पूरा करने हेतु और सबसे अच्छा Medical Treatment पाने हेतु पर्याप्त Cover को सुनिश्चित करता है।
HDFC Ergo My Health Medisure Super Top Up Plan की विशेषताएं और लाभ
- इस Policy के अंतर्गत मरीज के अधिवास , दुर्घटना के कारण Hospitalized होने के खर्च, Day Care की सभी प्रक्रियाएं इसके साथ ही Maternity और नवजात शिशु से जुड़े लाभ, Ayurvedic Treatment और Waiting Period के बाद पहले से मौजूद बीमारियां शामिल हैं।
- इसके अंतर्गत यह आपके समस्त परिवार के सदस्यों जैसे की आपके Parents, In Laws, Husband/Wife और बच्चों और भतीजी, भतीजे, को Health Cover प्रदान करता है। इसलिए आप बड़ी ही आसानी से अपने सभी प्रियजनों को एक ही योजना के अंतर्गत Cover कर सकते हैं।
- अगर Policyholder के द्वारा 2 साल के कार्यकाल की लंबी अवधि की Policy Option को चुनता है, तो वह Top Up Plan हेतु Payment की गई Premium Amount पर 5% Discount का Benefit प्राप्त हेतु पात्र है।
- आप इस योजना का लाभ 61 वर्ष के उम्र के बाद भी इसका Benefit प्राप्त कर सकते है। वह भी बिना किसी Extra Charge किए।
- अगर आप Personal Sum Assured के आधार पर परिवार के 2 से अधिक सदस्यों को Cover करना चाहते है तो आप 10% Discount का Benefit उठा सकते हैं।
- इसके अंतर्गत कोई भी बच्चा 3 महीने की उम्र से ही Policy Cover प्राप्त कर सकता है अगर उसके Parents में से कोई भी पहले से ही Insurance Policy के अंतर्गत आता है।
योजना हेतु शर्त –
- योजना के अंतर्गत प्रवेश आयु की सीमा 18 साल से लेकर 65 साल तक निर्धारित की गई है।
- योजना के अंतर्गत Tax Benefits भी प्राप्त होगा।
7. HDFC ERGO Critical Illness Insurance Plan
HDFC ERGO Critical Illness Insurance Plan को एक बहुत ही विशेष तरीके से Design किया गया है ताकि यह Policyholder को Cancer, Asthma, Stroke इत्यादि जैसी जानलेवा बीमारियों के दौरान भी Financial Stability प्रदान कर सके और आपकी कड़ी मेहनत की कमाई को बचा सके।
Variant –
HDFC ERGO Critical Illness Insurance Plan के अंतर्गत इसके दो Variant को प्रस्तुत किए गए है।
- Critical Illness Silver Plan:
- Critical Illness Platinum Plan:
1. Critical Illness Silver Plan:
सबसे पहले हम इस योजना के पहले Variant यानी की Critical Illness Silver Plan के बार में बात करेंगे यह योजना किसी भी Specified Critical Illness के निदान पर एकमुश्त लाभ देती है और इसके साथ ही यह Policy Period 1 या 2 वर्ष के साथ 8 Specific Diseases का Coverage प्रदान करती है। जो की हैं। –
- Heart Attack
- Stroke
- Multiple Sclerosis
- Cancer
- Organ Transplant
- कोरोनरी धमनी की Bypass Surgery
- पक्षाघात
- किडनी का खराब होना
2. Critical Illness Platinum Plan:
अब हम इस योजना के दूसरे Variant यानी की Critical Illness Platinum Plan के बारे में बात करेंगे यह योजना Policyholder को 15 Specified Diseases के लिए व्यापक Coverage प्रदान करती है जो की निम्नलिखित हैं। –
- Multiple Sclerosis
- Heart Attack
- Aortic Surgery
- Major Organ Transplant
- The Strokes
- Kidney Failure
- Cancer
- Parkinson’s Disease
- Coronary Artery Bypass Surgery
- Paralysis
- End-Stage Liver Disease
- Primary Pulmonary
- Benign Brain Tumor
- Parkinson’s Disease
- Alzheimer’s Disease
- Heart Valve Replacement
HDFC ERGO Critical Illness Insurance Plan की विशेषताएं और लाभ –
- यह Policy 15 प्रमुख गंभीर बीमारियों के Against Coverage प्रदान करती है।
- इसके साथ ही यह Policy Holder को गंभीर बीमारी के Diagnosis के पश्चात एकमुश्त लाभ प्रदान करता है।
- Policy Holder को Policy हेतु भुगतान किए गए Premium पर लगभग 50,000 रुपये तक की Income Tax Savings का लाभ मिलेगा।
योजना हेतु शर्त –
- योजना के अंतर्गत Tax Benefits भी प्राप्त होगा।
- योजना के अंतर्गत प्रवेश आयु की सीमा 05 साल से लेकर 65 साल तक निर्धारित की गई है।
- योजना के अंतर्गत 01 Lakh रुपए से लेकर 50 Lakh रुपए तक Insurance Amount निर्धारित की गई है।
8. HDFC ERGO My Health Women Safety
HDFC ERGO My Health Women Safety यह एक नई योजना है जो हाल ही में Launch की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि इसके अंतर्गत महिलाओं को होने वाली विभिन्न स्वास्थ्य आकस्मिकताओं के खिलाफ महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना। यह योजना Single Plan के तहत व्यापक स्तर पर Cover कवर प्रदान करने की Guarantee देती है जो की विभिन्न Surgical Procedures के साथ-साथ गंभीर बीमारियों के लिए Financial Security प्रदान करती है।
Variant –
HDFC ERGO My Health Women Safety के अंतर्गत इसके तीन Variant प्रस्तुत किए गए है।
- Women Cancer Plus Plan:
- Essential Plan for Women Critical Illness:
- Women Critical Illness Comprehensive Plan:
1. Women Cancer Plus Plan:
सबसे पहले हम इस योजना के पहले Variant यानी की Women Cancer Plus Plan के बारे में चर्चा करेंगे। यह संस्करण या यूं कहें की यह Health Plan महिलाओं के लिए प्रमुख बीमारियों के साथ-साथ Cancer के सभी Stage से लड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण Health Plan है। Women Cancer Plus Plan योजना यह सुनिश्चित करती है कि Pregnancy के दौरान सहमायता का समर्थन, अन्य Complications के साथ-साथ रोजगार की हानि के दौरान भी Financial Planning होता है।
2. Essential Plan for Women Critical Illness:
Women Safety Policy के इस Plan के अंतर्गत आपको बड़ी गंभीर बीमारियों, हृदय से संबंधित बीमारियों और अन्य Major Surgery के Against Protect प्रदान करता है। इस योजना में एक त्वरित लेन-देन में एकमुश्त का भुगतान किया जाता है।
3. Women Critical Illness Comprehensive Plan:
Women Critical Illness Comprehensive Plan जैसा कि इसके नाम से ही आप समझ चुके होंगे कि इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को मामूली से मामूली और बड़ी से बड़ी बिमारियों के साथ साथ Surgery और 41 Listed Critical Illnesses के Treatment हेतु खर्चों के लिए Full Protection प्रदान करती है।
योजना Insurance Coverage का 25% अधिकतम 10 लाख रुपए प्रदान करती है। स्तन कैंसर और गर्भाशय में होने वाले कैंसर के प्रारंभिक चरण और सभी stage Breast, Cervix, Fallopian Tubes, Ovaries, और अन्य सभी Major Cancer के लिए 100% Insurance Coverage प्रदान करती है।
HDFC ERGO My Health Women Safety Plan की विशेषताएं और लाभ –
- 1 Lakh रुपए से लेकर 1 Crore रुपये योजना के अंतर्गत कई Sum Assured Option उपलब्ध हैं।
- इस योजना के अंतर्गत आपको 3 साल तक के लिए Long Term Policy Options प्रदान करती है।
- इस योजना के अंतर्गत नौकरी के नुकसान के लिए Low Premium Benefits और Coverage जैसी अनूठी विशेषताएं।
- स्वास्थ्य के अच्छे रखरखाव हेतु Renewal, स्वास्थ्य प्रोत्साहन और Health Coach पर Fitness Discount जैसे कल्याणकारी लाभों का प्रावधान है।
योजना हेतु शर्त –
- योजना के अंतर्गत प्रवेश आयु की सीमा 18 साल से लेकर 65 साल तक निर्धारित की गई है।
- 01 Lakh रुपए से लेकर 01 Crore रुपए तक Insurance Amount निर्धारित की गई है।
9. Ecan- An Essential Cancer Insurance
Ecan– An Essential Cancer Insurance के अंतर्गत Health Insurance Coverage और Cancer को हराने के लिए एक मुश्त Amount Benefit मिलता है।
Ecan- An Essential Cancer Insurance Plan की विशेषताएं:
- यह योजना Lifetime Renewable Options के साथ आती है।
- Pre-Post-Hospitalization Expenses जो की क्रमशः 30 और 60 दिन के Coverage के साथ अन्य लाभ जैसे की Cashless Treatment, Criticare और परिवार की देखभाल के Benifits भी प्रदान किए जाते हैं।
- Income Tax Act, 1961 की धारा 80 D के तहत 25,000 रुपये तक के Tax Benefits प्राप्त कर सकते है।
योजना हेतु शर्त –
- योजना के अंतर्गत प्रवेश आयु की सीमा कम से कम 18 साल तक निर्धारित की गई है।
- 50 Lakh रुपए तक अधिकतम Insurance Amount निर्धारित की गई है।
10. Health Wallet Family Floater
Health Wallet Family Floater Plan एक बहुत ही लचीली और व्यापक स्तरीय योजना है जो कुछ वर्षों के पूरा होने के पश्चात अपने लिए खुद ही भुगतान करेगी। अपने खास और बेहतरीन Reserve Benefit के साथ, योजना को Health Insurance की अवधारणा को फिर से Defined करने और Revolutionary बनाने के लिए Design किया गया है।
Health Wallet Family Floater Plan की विशेषताएं:
- इस योजना के अंतर्गत आपके स्वास्थ्य पर सम्पूर्ण नज़र रखने के लिए, Scheme Renewal के समय Free Health Check Up की पेशकश करती है।
- इसके Multiplier Benefit के कारण, आपकी Insured Amount दूसरे साल (दावे से मुक्त वर्ष के लिए) पर 50% की Growth होगी।
- इस योजना के अंतर्गत अगर आपकी Insured Amount समाप्त हो गई है और आपको कोई Emergency Treatment की जरुरत है, तो योजना Policy Period के दौरान Insured Amount को फिर से बहाल करेगी।
योजना से जुड़ी शर्तें
- योजना के अंतर्गत प्रवेश आयु की सीमा 91 दिन से लेकर 65 साल तक निर्धारित की गई है।
- 03 Lakh रुपए से लेकर 50 Lakh रुपए तक Insurance Amount निर्धारित की गई है।
11. Energy – An Exclusive Plan for Your Diabetes Plan
जैसा कि इसके नाम से ही आप समझ गए होगे की यह योजना Diabetes और High Blood Pressure से पीड़ित लोगों के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत यह सुनिश्चित करती है कि Insured Person को इन बीमारियों और उनकी जटिलताओं से लड़ने के लिए स्वास्थ्य से संबंधित यह एक सबसे बेहतरीन और अच्छी स्वास्थ्य देखभाल योजना है।
Energy – An Exclusive Plan for Your Diabetes Plan की विशेषताएं:
- यह योजना आपके Health की निगरानी और उनसे संबंधित Management में सहायता प्रदान करने के लिए एक Active Welfare Scheme और एक Personal Health Coach प्रदान करती है।
- इस योजना के तहत आप Hospitalized होने के दिन से Coverage का Benefit उठा सकते हैं।
- इस योजना में Hospital में Admit होने के 30 दिन पहले के लिए और Hospitalized होने के 60 दिनों के पश्चात के लिए सम्पूर्ण खर्च को अपने अंतर्गत Cover करने की Facility प्रदान करती है।
योजना से जुड़ी शर्तें
- योजना के अंतर्गत प्रवेश आयु की सीमा 18 साल से लेकर 65 साल तक निर्धारित की गई है।
- 02 Lakh रुपए से लेकर 50 Lakh रुपए तक Insurance Amount निर्धारित की गई है।
12. Corona Kavach Policy Plan
Corona Kavach Policy Plan को COVID-19 के तहत होने वाले खर्चे को पूरा करने के लिए बनाया गया है। जब Policy Holder COVID-19 से Infected है, तो यह Policy पुनर्प्राप्ति तक सारे Treatment आवश्यकताओं को संबोधित करेगी।
Corona Kavach Policy Plan की विशेषताएं:
- PPE Kits, Oxygen, Ventilator, और Advice fees की लागत के कारण अस्पताल में आने वाले सभी Expense को Cover किया जाता है।
- योजना क्रमशः 15 और 30 दिनों हेतु Hospitalized होने से पुर्व और पश्चात के खर्चों का ध्यान रखेगी।
- इसके अंतर्गत 14 दिनों तक Home Care के दौरान Medical Expenses की देखभाल करती है।
योजना से जुड़ी शर्तें
- योजना के अंतर्गत प्रवेश आयु की सीमा 18 साल से लेकर 65 साल तक निर्धारित की गई है।
- 50 हजार रुपए से लेकर 05 लाख रुपए तक Insurance Amount निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़े : LIC की नई जीवन शांति योजना क्या है?
ज़्यादा पूछे गए सवाल |FAQ
1. हमें Health Insurance क्यों लेना चाहिए ?
आज के समय में महंगी होती Medical Treatment, Medical Services और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए Health Insurance लेना जरूरी होता जा रहा है। ये आपको Medical Emergency के समय Stress और Financial Troubles से बचाता है । इसके तहत Emergency Situation में उपचार कराने के लिए आपको Financial Compulsion का सामना नहीं करना पड़ता है।
प्रश्न 2. HDFC ERGO का सबसे बेहतरीन Health Insurance Plan कौन सा है ?
HDFC ERGO के समस्त Health Insurance Plan एक से बढ़कर एक है। आप अपनी सुविधा और जरुरत के अनुसार इसका चयन कर सकते हैं।
ये भी देखे : top-7-best-life-insurance-companies-in-the-usa-2021