Indusind bank जनता के बीच एक जाना माना नाम है, और ये कम्पनी सालों से काम कर रही है। इंडसइंड बैंक की स्थापना 1994 में हुई थी और अब तक कम्पनी ने 27 वर्षों पूर्ण कर लिए हैं। इन वर्षों के अंतराल कम्पनी अपने ग्राहकों के लिए नई नई योजना लाई है एवं ला रही है।
वैसे तो इंडसइंड बैंक द्वारा बहोत प्रकार के क्रेडिट कार्ड निकाले गये हैं जिसके अलग अलग कार्यों के लिए लाभ एवं विशेषताएं हैं एवं जनता द्वारा इसका लाभ भी उठाया जा रहा है। इसलिए आज के इस Article मे हम आपको Indusind bank Credit card के प्लेटिनम ऑरा कार्ड के बारे में बताने वाले है।
इस Article मे हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे कि इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड, इसके लाभ एवं विशेषताएं क्या हैं एवं इसे कैसे ले सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
Credit Card क्या होता है।
क्रेडिट कार्ड का हमारे जीवन में क्या उपयोग है इस बात से तो हम भली प्रकार से अवगत हैं और आपमें से कई लोग इसे अपनी रोजमर्रा की ज़िंदगी में इस्तेमाल भी करते होंगे।
साधारणतः हम जानते है की क्रेडिट कार्ड से कैशलेस भुगतान कर सकते हैं। अगर हमारे बैंक खाते में पर्याप्त धन राशि नहीं है, बहरहाल हम किसी बिल आदि का भुगतान कर सकते हैं जैसे शौपिंग बिल या किसी रेस्टोरेंट आदि के बिल।
Indusind bank Credit card कितने प्रकार के है।
हम आपको उन Credit Card के नाम बताने जा रहे हैं।
- इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड
- इंडसइंड बैंक पायनियर लिगेसी क्रेडिट कार्ड
- इंडसइंड बैंक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
- इंडसइंड बैंक पायनियर हेरिटेज क्रेडिट कार्ड
- इंडसइंड बैंक प्लेटिनम कार्ड
- इंडसइंड बैंक ओडिसी क्रेडिट कार्ड
- इंडसइंड बैंक फ्यूल क्रेडिट कार्ड
- इंडसइंड बैंक सिग्नेचर लेजेंड क्रेडिट कार्ड
Indusind bank Credit card प्लेटिनम ऑरा क्या है।
अगर आप एक अच्छी जीवन शैली जीना चाहते है तो इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेहतरीन आप्शन हो सकता है। क्योंकि इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड एक प्रिमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको जीवन शैली से संबंधित सारी सुविधाएं और उसके साथ आपको रिवार्ड पॉइंट्स भी प्रदान करता है।
ये भी पढ़े :RBL बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा
इस क्रेडिट कार्ड हेतु ज्वाइन करने की फीस मात्र 899 रुपए है उसके बाद आपको किसी भी तरह के कोई रिन्यूअल चार्जेस नहीं देने होते है। इस कार्ड की कैश क्रेडिट वैल्यू 1 पॉइंट के हिसाब से 50 पैसे होगी।
आप अगर चाहे तो अमाउंट को कैश में भी रिडिम कर सकते हैं, इसके लिए आप इसके ऐप पर जाकर भी रिडिम कर सकते हैं और फोन नम्बर से भी ऐसा करना आसान होगा। बैंक आपको आपकी क्रेडिटिबिलिटी के मुताबिक उधार देता हैं और बाद में आपसे ब्याज सहित ये पैसे वसूलता है।
Indusind bank Credit card प्लैटिनम ऑरा की विशेषताएं क्या है।
- इस कार्ड के अंतर्गत मात्र KYC कराने पर 10 लाख रुपये तक का क्रेडिट लिमिट आसानी से पा सकते हैं।
- इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर आपको कैशबैक, डिस्काउंडस् एवं रिवार्ड्स जैसी सुविधायें मिलती हैं जिनका लाभ आप सरलता से उठा सकते हैं।
- आप की योग्यता के अनुसार 30 hazaar से 10 लाख तक की लिमिट मिलती है एवं ये आपके बैंक बैलेंस को देखते हुए दी जाती है।
- अगर आप इस कार्ड के माध्यम से 150 रुपये तक खर्च करते हैं तो 1.5 रिवार्ड पॉइंट मिलेगा।
- डिपार्टमेंटल स्टोर्स सी शौपिंग करने पर 4 अंक प्राप्त करने सकते हैं, ये अंक आपके पॉइंट्स में ऐड होते हैं।
- बैंक के चक्करों से हो जाइये मुक्त क्योंकि इस कार्ड की आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण रूप से आनलाइन है। आप अपने फोन में ही सरलता पूर्वक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Indusind bank Credit card प्लेटिनम ऑरा से लाभ क्या है।
- इस कार्ड के द्वारा अगर आप BookMy.Com से मूवी टिकेट खरीदते हैं तो आपको बाय वन गेट वन की सुविधा मिलती हैं लेकिन इस सुविधा का लाभ आप प्रतिमाह 1 बार ही उठा सकते हैं।
- आनलाइन वेबसाइटस् से शौपिंग करने पर ढेरों डिस्काउंड पाएँ।
- इस कार्ड के माध्यम से अगर आप इज़ी डिनर ऐप के द्वारा रेस्टोरेंट बुक करते हैं तो आपको डिस्काउंट मिलता है।
- क्रेडिट कार्ड का लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं, इसे बनवाने के लिए बैंक आपसे कोई गैरंटि नहींं मांगेगा।
- सत्य पॉल की तरफ से फ्री वाउचर का वेलकम गिफ्ट पाए।
- प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड अब आपकी यात्रा को और सुलभ बनायेगा क्योंकि इसके अन गिनत लाभों के साथ आपको प्लेन के टिकट पर भी कुछ डिस्काउंट मिलता है।
Indusind bank Credit card प्लेटिनम ऑरा ही क्यों चुने –
आज के युग में लगभग हर व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड होता है एवं उसे इसे इसका इस्तेमाल एवं इसके प्रयोग से होने वाले लाभों के विषय में मालूम है। आज आपके पास क्रेडिट कार्ड के तमाम विकल्प उपलब्ध है।
अगर आप भी एक क्रेडिट कार्ड यूज़र हैं और क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अब अगर बात करें की आपको ये कार्ड क्यों लेना चाहिए तो इसके अनेकों लाभ आपने उपर लेख में जाना और अब जानते है इसे आपको क्यों लेना चाहिए-
- इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड को लेने पर आपसे किसी प्रकार की रिनवल फीस नहीं ली जाती।
- अगर हवाई जहाज में ग्राहक के साथ कोई दुर्घटना घटित हो जाती तो उसे 25 लाख रुपये का बीमा मुहैया कराया जाता है।
- मुफ्त गोल्फ खेलने की सुविधा।
- ग्राहक को अन्तर राष्ट्रीय लाउंज में प्रेवश की सुविधा।
- मेंबरशिप रिवार्ड पॉइंट्सपॉइंट्स बनाये एवं अपने स्कोर बढ़ायें।
Indusind bank प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं निर्धारित योग्यता
अगर आप भी इंडसइंड बैंक प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज एवं योग्यताओं का होना देना आवश्यक है।
1. पहचान प्रमाण पत्र
Identity Proof हेतु निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजो जिसमे आपकी Photo Clear होनी चाहिए जैसे कि – पासपोर्ट , पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, रक्षा पहचान पत्र, केंद्र या राज्य सरकार के द्वारा जारी ID Card जिसमें आपकी तस्वीर साफ हो आदि।
2. पता प्रमाण पत्र
Identity/Address Proof के लिए हेतु जैसे कि -आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, मतदाता पहचान पत्र, तीन महीने पुराना पानी या फिर बिजली का Bill दोनों मे से कोई भी एक चलेगा।
3. आय प्रमाण
आय प्रमाण के लिए अंतर्गत जैसे कि -Salary Slip, Bank Statement बीते तीन महीने तक का ध्यान रहे यह 3 महीनों से ज़्यादा पुराना नहीं होना चाहिए और ITR Form 16 आदि।
4. पासपोर्ट साइज फोटो
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो होने चाहिए।
5. उम्र प्रमाण
इस क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तक होना अनिवार्य है।
Indusind bank प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें –
आप भी आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके इस कार्ड से मिलने वाले लाभों का फ़ायदा उठा सकते हैं एवं कैशलेस शौपिंग के साथ साथ कैश बैक, रिवार्ड एवं अन्य डिस्काउंट पा सकते हैं। आप इस Credit Card हेतु Online अथवा Offline दोनों ही तरह से आवेदन कर सकते है। नीचे दिए गए Steps को Follow करे।
Online Mode –
Step 1. इसके लिए आपको सबसे पहले कंपनी की Official Website पर जाना होगा।
Step 2. Official Website पर जाने के बाद वहां पर पर दिए गए सभी Credit Card के आधार पर अपने Credit Card का चयन करें।
Step 3. अपने Credit Card का चयन करने के पश्चात उसे ‘Online Apply करें’ के Options पर Click करे।
Step 4. इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा।
Step 5. अब आगे की प्रकिया हेतु दिए गए OTP को दर्ज करें।
Step 6. अब मांगी गई सभी महत्वपूर्ण व्यक्तिगत विवरण को अंकित करें। अब लागू करें Options का Selection करें और आगे बढ़ें।
Step 7. अब आपने जो भी दस्तावेजों को जमा किया है बैंक के द्वारा उसकी जांच की जाएगी।
Step 8. इसके पश्चात सभी दस्तावेजों के सही पाए जाने पर आगे की प्रक्रिया हेतु बैंक के द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा।
Step 9. सब सही होने पर आपके द्वारा प्रदान किए गए पते पर कुछ ही दिनों के भीतर भीतर कार्ड मिल जाएगा।
Offline Mode –
ये तो आप सभी जानते है कि इसकी Offline प्रकिया को पुर्ण करने हेतु आपको अपने नजदीकी के इंडसइंड बैंक में Visit कर वहां के Credit Card Executive से संपर्क कर सभी ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को पुर्ण करना होगा। वहां उपस्थित अधिकारी ने केवल आपको पुरा आवेदन पत्र भरने में बल्कि अपनी जरूरतों के हिसाब से उपयुक्त कार्ड के चयन में भी आपकी सहायता करेंगे। इसके बाद अब आपके इस क्रेडिट कार्ड हेतु उपयुक्त है या फिर नहीं इसकी जाँच की जाती है उसी जांच के आधार पर आपका क्रेडिट प्रदान किया जाता है।
Indusind bank Credit card हेल्पलाइन नंबर ।
आप क्रेडिट कार्ड से संबंधित अधिक जानकारी हेतु इंडसइंड बैंक के 24×7 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।
Help Line Number – 1800-419-2122।.
निष्कर्ष –
आज हमारे समाज का एक बड़ा वर्ग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है एवं हम अब इस बात से वाक़िफ़ हैं की क्रेडिट कार्ड हमारे जीवन में क्या महत्व रखता है। कई बार जब अचानक हमारे उपर वित्तीय संकट मंडराने लगता है उस स्थिति में इस कार्ड का महत्व और बढ़ जाता है।
इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड को लेकर आपको तनिक भी सोचने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ये 100 % सुरक्षित होता है एवं आप अपने कई लेन देनों को इसके ज़रिये सरलता पूर्वक कर सकते हैं। इसको खरीदने से पूर्व आपके दिमाग में जो सवाल हैं उन्हे स्पष्ट कर ले, जाँच परख लें उसके बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
ज्यादा पूछे गए सवाल | FAQ
Indusind bank Credit card के प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत कितना हवाई दुर्घटना प्रदान किया जाता है?
Indusind bank Credit card कार्ड अंतर्गत आपको हवाई दुर्घटना के रूप मे लगभग 25 लाख रुपए तक प्रदान किए जाते है।
Indusind bank Credit card के प्लेटिनम ऑरा क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत रिन्यूअल हेतु कितना चार्जेस ली जाती है?
इस क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी और अच्छी खासियत यही है कि इसके अंतर्गत कोई भी रिन्यूअल चार्जेस नहीं लिए जाते है।
कैश एडवांस चार्ज क्या होता है?
कैश एडवांस चार्ज वह चार्ज होता है जो आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम मे एटीएम, चेक, के द्वारा जो कैश निकालते है तो जो चार्ज लिया जाता है वह कैश एडवांस चार्ज किया जाता है।
ये भी देखे :HDFC Bank Millennia Credit Card jumbo cash back