[Yogi] यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना 2021– फोन मिलने शुरू हुए

5/5

मुख्यमंत्री मोबाइल वितरण योजना हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 दिसंबर 2021 को लखनऊ के इकना स्टेडियम में मौजूद थे। इसी मौके पर अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ स्टूडेंट्स को खुशखबरी दे दी। योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करी– “पूरे उत्तर प्रदेश में ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स को एक करोड़ मोबाइल फोन बांटे जाएंगे।”

यह मोबाइल फोन किन-किन स्टूडेंट्स को मिलेंगे इसकी पूरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है।

इस योजना के तहत tablet और mobile बांटे जा रहे हैं।

album-art

00:00

यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना Key Points

  • इस योजना के लिए 3000 करोड़ का बजट तय किया गया था।
  • अभी के लिए केवल Undergraduate 3rd year student और Post graduate Students को ही टैबलेट और मोबाईल दिए जा रहे हैं।
  • अभी के लिए केवल UP के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट को ही लाभ मिलेगा।
  • एक स्टूडेंट को केवल एक ही डिवाइस मिलेगा।
    Undergraduate students को मोबाइल और Post graduate वाले स्टूडेंट को टैबलेट मिलेगा।
  • स्कूली स्टूडेंट को कब तक इस योजना का लाभ मिलेगा कोई भी जानकारी update नहीं दिया गया है। ( Bookmark our website for Updates)
  • इस योजना के लिए योग्य लाभार्थियों की लिस्ट कॉलेज वालों ने खुद बनाकर सरकार को भेजी थी।
  • इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन अब बंद हो चुका है।
  • पहले दिन ही योगी आदित्यनाथ 60 हजार मोबाईल फोन और 40 हजार टैबलेट बांट चुके हैं।
  • अभी लखनऊ के कॉलेज में मोबाइल टैबलेट बांटे गए हैं। अन्य जिलों में अगले हफ्ते बंटने शुरू हो जाएंगे।

[Yogi] यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना क्या है?

इस योजना की घोषणा सबसे पहले 2017 में की गई थी‌। इस योजना के तहत यूपी के सभी बच्चों को फ्री मोबाइल और टेबलेट देने की बात कही गई थी। इस योजना के तहत मोबाइल और टेबलेट फोन का वितरण 2019 के आसपास होना था परंतु लोकडाउन लग जाने की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं हो सका। इसलिए अब इस योजना के तहत दिसंबर 2021 में चुनाव से पहले पहले सभी स्टूडेंट्स को मोबाइल और टेबलेट वितरित कर दिए जाएंगे।

[Yogi] यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब स्टूडेंट्स को फ्री में स्मार्टफोन और टेबलेट प्रोवाइड करना है। यूपी में ऐसे बहुत सारे गरीब लोग और गरीब बच्चे हैं जो ऑनलाइन स्टडी के लिए स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते। इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार गरीब बच्चों को पूरी तरह मुफ्त स्मार्टफोन और टेबलेट प्रोवाइड करा रही है।

[Yogi] यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

बहुत सारे लोग इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक ढूंढ रहे हैं। पर यह बताना जरूरी है कि अब इस योजना के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। इस योजना का रजिस्ट्रेशन 1 महीने पहले ही समाप्त हो चुका है। इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए कॉलेज टीचर्स ने खुद बच्चों की लिस्ट बनाकर भेजी थी ।अब केवल मोबाइल बांटे जा रहे हैं। बहुत सारी वेबसाइट पर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक प्रोवाइड की गई है जो की पूरी तरह फेक है।

अभी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की उत्तराखंड, हरियाणा में भी मोबाइल टैबलेट बांटे जाएंगे।

मोबाइल टेबलेट किसको मिलेगा?

24 दिसंबर लखनऊ के स्टेडियम में हुए आयोजन में योगी आदित्यनाथ द्वारा ग्रेजुएशन लेवल स्टूडेंट्स को मोबाइल और टेबलेट बांटे गए हैं।

अभी के लिए इस योजना के तहत केवल ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स को Priority पर रखा गया है और सबसे पहले उन्ही को मोबाइल और टेबलेट दिए जा रहे हैं। सबसे पहले Undergraduation 3rd years के स्टूडेंट्स और Post graduation के कोई से भी वर्ष के स्टूडेंट को मोबाइल और टैबलेट बांटे जाएंगे।

प्राइवेट कॉलेज के स्टूडेंट इस योजना का लाभ नहीं ले सकते। UP के निवासी जो अन्य राज्य में पढाई कर रहे हैं वो भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।

हालांकि जब योजना लांच की गई थी तब स्कूल लेवल स्टूडेंट्स को भी मोबाइल देने की बात कही गई थी। हो सकता है कि जल्दी सरकार स्कूली स्टूडेंट्स को मोबाइल बांटने की भी घोषणा कर दें। किसी भी प्रकार का कोई भी अपडेट आता है तो आपको इसी वेबसाइट पर मिल जाएगा। इसलिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर के रख लें।

कौन सा मोबाइल और टेबलेट दिया जा रहा है?

इस योजना के अंतर्गत यह दोनों मोबाइल और टेबलेट किए जा रहे हैं।

Mobile- Samsung Galaxy A03s

यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना

Tablet- Galaxy Tab A7 lite

2021 Mobile Tablet Yojna List Out

इस योजना के तहत किन-किन बच्चों को मोबाइल और टेबलेट मिलेंगे इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। इन लिस्ट को कॉलेजेस द्वारा जारी किया जा रहा है। 25 दिसंबर तक केवल फर्रुखाबाद कन्नौज कॉलेज और लखनऊ यूनिवर्सिटी के colleges ने अपनी लिस्ट जारी की है।

अभी तक लिस्ट को ऑनलाइन नहीं किया गया है। ये लिस्ट आपको college से ही मिलेगी।

इसके अलावा जैसे ही बाकी यूनिवर्सिटी अपनी लिस्ट जारी करेंगे तब इस वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा। प्रतापगढ़ जिले की लिस्ट 27 दिसंबर तक आ जायेगी।

इस योजना के अन्य नाम

बहुत सारे लोग यूपी फ्री स्मार्टफोन योजना के अलग-अलग नाम से confuse हो रहे हैं। इसे कई लोग अलग अलग नाम से ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं। नीचे दिए गए सारे नाम इसी योजना के अन्य नाम है।

abhyudaya yojana tablet
abhyudaya yojana free tablet
mukhyamantri abhyudaya yojana
up abhyudaya yojana free tablet
mukhyamantri abhyudaya yojana free tablet
yogi tablet yojana 2021
up tablet scheme
up tablet yojana
free tablet yojana new update
free up tablet yojana scheme
free tablet yojana scheme 2021
free Laptop& tablet New update
free tablet yojana scheme 2021
tablet yojana up government 2021
yogi adityanath tablet yojana
abhyudaya yojana
yogi ji tablet yojana
abhyudaya yojana tablet
yogi sarkar tablet yojana
up abhyudaya yojana free tablet

ये भी देखे : How can Pradhan Mantri Awas Yojana Benefit You?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *