धनी फ्रीडम कार्ड (Dhani Freedom Card) क्या होता है?

3.9/5

धनी फ्रीडम कार्ड (Dhani Freedom Card) क्या होता है? धनी सुपर सेवर कार्ड के फायदे : धनी फ्रीडम कार्ड क्या होता है, धनी सुपर सेवर कार्ड के क्या फायदे हैं, इस कार्ड को कैसे अप्लाई किया जाता है, इस कार्ड से कुछ भी खरीदा कैसे जा सकता है यह सब चीजें आपको इस आर्टिकल में बताएंगे तो आर्टिकल अंत तक पढ़ना।

आजकल धनी फ्रीडम कार्ड बहुत ज्यादा चल रहा है जैसे  फ्लिपकार्ट एक्सिस कार्ड और बजाज कार्ड चल रहा है वैसे ही धनी फ्रीडम कार्ड और धनी सुपर सेव कार्ड मददगार है और बहुत लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं जिस पर ब्याज कम होता है और हमको कोई भी चीज की आवश्यकता होती है तो हमें मदद मिलती है।

album-art

00:00

धनी फ्रीडम कार्ड क्या होता है?

धनी फ्रीडम कार्ड क्या होता है
धनी फ्रीडम कार्ड क्या होता है

धनी फ्रीडम कार्ड एक ऐसा कार्ड है जिससे आपको कम ब्याज पर पैसा मिलेगा और शॉपिंग करने के अवसर मिलेंगे जहां पर आप को जीरो ब्याज पर emi भरने का फायदा और  बिल पे करने का, रिचार्ज करने का डीटीएच रिचार्ज हेल्थ रिलेटेड इश्यूज ऊपर अच्छा ऑफर यह सब चीजों का फायदा है धनी फ्रीडम कार्ड से, इसीलिए बहुत से लोग आजकल धनी फ्रीडम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं।

  • धनी वन फ्रीडम एक क्रेडिट लाइन ऑफर है जिसमें आपको 0 ब्याज दर पर ऑनलाइन शॉपिंग और धनी डॉक्टरों की सेवा का लाभ दिया जाता है।
  • इस ऑफर में आपको एक रुपे प्रीपेड कार्ड दिया जाता है जिसमें आप अपनी क्रेडिट लिमिट के अनुसार खरीदारी कर सकते हैं और अगले महीने के बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  • इस कार्ड से शॉपिंग करने के बाद आपको हर कीमत पर कैशबैक भी दिया जाता है। इसमें आपको धनी डॉक्टर्स के असीमित लाभ भी मिलते हैं जो कि एक प्रीमियम सेवा है।

इस धनी फ्रीडम, ऑफर के जरिए आपको 0% ब्याज दर पर 1 लाख तक का तुरंत क्रेडिट मिलता है। आप लेकिन जिसको धनि फ्रीडम कार्ड के बारे में पता नहीं है वह यूट्यूब इंटरनेट हर जगह इस बारे में रिसर्च कर रहे हैं तो हमने भी यहां आपको धनी फ्रीडम कार्ड क्या होता है, उसको इस्तेमाल कैसे करते हैं और इसके क्या फायदे हैं? कैसे अप्लाई किया जाता है? इस सब के बारे में हम इस आर्टिकल में बताया है ताकि आपको कहीं और जाकर सर्च करना ना पड़े हमने आपका काम आसान कर दिया है और आपको इस आर्टिकल को पढ़ने पर पूरा समझ आएगा कितनी फ्रीडम कार्ड and धनी फ्रीडम कार्ड सेव का क्या होता है।

ये भी देखे: HDFC Bank Regalia First Credit card

धनी फ्रीडम कार्ड (धनी सुपर सेवर कार्ड) के विशेषताएं

  • धनी फ्रीडम कार्ड इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, ट्रेन या बस टिकट, टैक्सी, होटल और अन्य कई चीजें धनी फ्रीडम कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको 5 गुना ज्यादा रिवार्ड्स मिलते रहेंगे।
  • अगर आपका कार्ड भी खो जाता है तो वह लोग उसे बंद कर आपको नया कार्ड देते हैं।
  • जब आपको धनी फ्रीडम कार्ड के रीवार्ड्स मिलते हैं तो आप उससे कैशबैक ऑफर या फिर कुछ भी शॉपिंग कर सकते हैं सस्ते में।
  • धनी फ्रीडम कार्ड के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है जिसको जरूरत है।

धनी सुपर सेवर कार्ड के फायदे| Dhani freedom card benefits

धनी सुपर सेवर कार्ड के फायदे
  • धनी फ्रीडम कार्ड अगर आप अपने जन्मदिन पर इस्तेमाल करते हैं तो आपको 25 गुना ज्यादा reward मिलेंगे।
  • धनि फ्रीडम कार्ड से अगर आप ग्रॉसरी मूवी टिकट या अन्य चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 गुना reward मिलेगा।
  • अगर आप पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद अपना बिल धनी फ्रीडम कार्ड या धनी सुपर सेव कार्ड से भरते हो तब आपको एक परसेंट का reward मिलता है।
  • अगर आप साल भर में धनि  फ्रीडम कार्ड से 90000 का ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको हजार रुपए का ऑफर मिलता है।
  • इतना ज्यादा पैसा धनी फ्रीडम कार्ड से खर्च करोगे जैसे बिल भरोगे या मूवी का टिकट या शॉपिंग कुछ भी करोगे जितना आप ज्यादा करोगे उतना आपको फायदा मिलेगा चाहे वह कैशबैक का हो या फिर reward हो।
  • धनी सुपर सेवर कार्ड पर आपको 0% ब्याज पर एक लाख तक का क्रेडिट मिल सकता है।
  • धनी सुपर सेवर ऑफर में आपको कोई भी प्रोसेसिंग चार्जेस नहीं लिया जाता है बस आपको हर महीने 200 का चार्ज भरना पड़ता है।
  • धनी सुपर कार्ड क्रेडिट लेने के बाद आपको रुपे कार्ड मुफ्त में दिया जाता है उसके कोई चार्जर्स नहीं लगता है।
  • अगर आप धनी फ्रीडम कार्ड से शॉपिंग करते हो तो आपको बहुत ज्यादा कैशबैक मिल सकता है, क्या कभी-कभी हर बार आपको कैशबैक मिल सकता है।

धनी फ्रीडम कार्ड कैसे अप्लाई करते हैं? |How to apply for Dhani Freedom Card

धनी फ्रीडम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर नेट ऑन करके इंडियन बुल नाम के एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ेगा। अगर आप पहली बार धनी फ्रीडम कार्ड अप्लाई कर रहे हैं या फिर आप पहली बार इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले अपना नंबर से साइन अप करना पड़ेगा और फिर उसके बाद लॉगइन करना पड़ेगा।

  • लॉगइन के बाद आपको इस एप्लीकेशन में एक बैनर जैसा धनी फ्रीडम कार्ड दिख जाएगा
  • वहां आपको सिर्फ क्लिक करना है, यह है पहला स्टेप धनी फ्रीडम कार्ड अप्लाई करने के लिए।
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना पैन कार्ड नंबर और अपना जन्म दिनांक और साल डालना पड़ेगा और अपना वेरिफिकेशन करना पड़ेगा,
  • आप वेरिफिकेशन के लिए डालते ही कुछ मिनटों में ही आपका अकाउंट वेरीफाई होता है और अप्रूवलआ जाता है।
  • उसके बाद केवाईसी के लिए आपको अपना आधार कार्ड और जो ओटीपी आएगा उससे आप अपना केवाईसी (KYC) वेरीफाई करवा सकते हैं
  • या फिर सीधे केवाईसी डॉक्युमेंट अपलोड कर दे सकते हैं।
  • केवाईसी के बाद आपको सब्सक्रिप्शन करना पड़ेगा जहां आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे
  • आप इन दोनों में से कोई भी चुन सकते हैं।
  • इन दो ऑप्शन में पहला आपको ₹150 प्रति महीने भरने पर आपको 2500 का क्रेडिट लाइन का होगा,
  • और दूसरा ऑप्शन है 200 प्रति महीने भरने पर आपको 5000 का क्रेडिट लाइन होगा।/
  • इसके बाद आखिरी प्रोसेस में आपने जो सब्सक्रिप्शन प्लान चुना है
  • उसका पैसा आपको भरने के लिए रिमाइंडर बैंक को चालू करना जरूरी है।

अगर आपको पता नहीं कि धनी फ्रीडम कार्ड के लिए कैसे अप्लाई किया जाता है तो आप यह ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़ कर उसी तरह अगर आप अपने मोबाइल में अप्लाई करेंगे तो आपको भी धनी कार्ड मिलेगा और आपका केवाईसी (KYC) और अकाउंट (Account) भी वेरीफाई हो जाएगा आसानी से।

अब चलिए कुछ प्रश्नों के उत्तर हम आपको देते हैं, ऐसे प्रश्न है जो ज्यादातर पूछे जाते हैं।
इसीलिए हमने कुछ ऐसे सवाल के जवाब दिए हैं ताकि आपको कोई और संडे है ना रहे इस टॉपिक को लेकर।

Also read: Google pay se loan kaise lete hai

ये भी पढ़े : PayTM Credit Card क्या है?

धनी फ्रीडम क्रेडिट लाइन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न : (FAQ)

धनी वन फ्रीडम क्रेडिट का लाभ उठाने के बाद अगला सब्सक्रिप्शन शुल्क कैसे काटा जाएगा?

क्रेडिट लाइन को सक्रिय करते समय, आपको अपना बैंक e-Mndate सेट करना होगा ताकि हर महीने सदस्यता शुल्क सीधे आपके बैंक खाते से काट लिया जाए।

धनी वन फ्रीडम क्रेडिट बिल का भुगतान कब किया जाना है?

इस क्रेडिट का लाभ उठाने के बाद, आपकी भुगतान तिथि उस दिन से अगले 1 महीने की होती है जिस दिन आपकी सदस्यता शुल्क काटा जाता है। यानी अगर आपकी पहली सदस्यता शुल्क 11 तारीख को काटी जाती है, तो आपको अगले महीने की 11 तारीख को ही भुगतान करना होगा।

इस्तेमाल किए गए क्रेडिट का भुगतान कैसे करें?

आपके महीने की बकाया राशि आपके पूरे महीने के सभी खर्चों को एक साथ जोड़कर तय की जाती है। इसके बाद इस राशि को 3 ईएमआई में विभाजित किया जाता है और फिर वह राशि आपके बैंक खाते से नियत तारीख पर काट ली जाती है।

धानी फ्रीडम कार्ड क्या है? ( धानी फ्रीडम कार्ड)

धनी वन फ्रीडम एक क्रेडिट लाइन ऑफर है जिसमें आपको 0 ब्याज दर पर ऑनलाइन शॉपिंग और धनी डॉक्टरों की सेवा का लाभ दिया जाता है।

निष्कर्ष Conclusion

धनी फ्रीडम कार्ड और धनी सुपर सेवर कार्ड से आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे जिससे आप अपने बिल, रिचार्ज, शॉपिंग, हेल्थ केयर और ऐसी अन्य चीजों के लिए धनी फ्रीडम कार्ड ऑफिस इस्तेमाल कर सकते हो।

आशा करते हैं कि आपको कोई संदेह नहीं होगा इस टॉपिक को लेकर क्योंकि हमने आपके हर एक प्रश्न का उत्तर दिया है इस आर्टिकल में और आपको धनी फ्रीडम कार्ड कैसे अप्लाई करें? उसके क्या-क्या फायदे हैं? धनी फ्रीडम कार्ड क्या है? धनी सुपर सेवर कार्ड इन सब के बारे में आपको ऊपर लिखे हुए सारे अनुच्छेद में समझाया गया है,

अगर आपके कोई मित्र या फिर आपके कोई परिवार वाले धनी सुपर सेवर कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप उन्हें यह आर्टिकल शेयर कर देना और उनको धनी सुपर कार के बारे में विस्तार से बताना। धन्यवाद।

आपको ये भी पसंद आएगा :

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *