Facebook se loan kaise milega puri jaankari | फेसबुक से कितना लोन मिलेगा

5/5

लोन की जरूरत किसी को भी कभी भी पड़ सकती है। खासकर वे लोग जो अपना छोटा बिजनेस चलाते हैं; जैसे की polythene बनाने की कंपनी, फिश फार्मिंग, या फिर कोई मैन्युफैक्चरिंग की छोटी कंपनी। अपने छोटे बिजनेस को बड़ा करने के लिए ज्यादातर लोग बैंक से लोन लेते हैं। परंतु ज्यादातर मामलों में पर्सनल लोन होने की वजह से बैंक लोन देने से मना कर देता है अब आपकी इसी जरूरत को पूरा करने के लिए फेसबुक बिजनेस लोन लांच किया गया है। यानी कि अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। आपको अपने मोबाइल फोन से ही लोन मिल जाएगा।

जी हां, आपने सही सुना हाल ही में फेसबुक ने यह घोषणा करी है कि वह छोटे बिजनेसमैन का बिजनेस बड़ा करने के लिए उन्हें 2 लाख से 50 लाख तक का लोन देगा। फेसबुक से लोन लेना पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि यह बहुत ही जानी-मानी कंपनी है। आज इस पोस्ट में हम ही जानेंगे Facebook se loan kaise milega.

साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे लोन लेने के लिए क्या करना होगा, क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे, कितना ब्याज होगा और भी बहुत कुछ। तो जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को Facebook se loan kaise milega पढ़ते रहे।

album-art

00:00
Article Title Facebook se loan kaise milega
Loan Type Business loan
Loan amount 2lac – 50 lac
Interest Rate 17-20%
Purpose of loan Business Enlargement
Type of Loan Unsecured
Guarantor Not required
Process Online only
Benefits for women 0.2% Off on interest rate
Force closure charges 4%
Loan period 18-36 months
loan disbursement time Within 3 days
website Facebook business loan
Disadvantages High-interest rate

Bounce charges and penalty charges on Late Payment

4% force closure charges

Email id [email protected]
Customer support number +91-9696555444

Table of Contents

Facebook loan Kisko Milega

फेसबुक से लोन केवल उन लोगों को मिलेगा जो अपना नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं या फिर अपने बिजनेस को बड़ा बनाना चाहते हैं।

फेसबुक से कितना लोन मिलेगा

कोई भी व्यक्ति फेसबुक से 2 लाख से लेकर ज्यादा से ज्यादा 50 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकता है।

Facebook se loan लेने की प्रोसेस

फेसबुक से लोन लेने के लिए सबसे पहले Facebook business loan official website को ओपन करना है। इस वेबसाइट पर आपको Apply Now का बटन दिखेगा, इस बटन पर क्लिक करें।

Apply Now के बटन पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालें। इस मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद Continue पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा जिसमें आपको अपना नाम पैन कार्ड का नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि जानकारी डालनी होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद continue पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको अपने बिजनेस की जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे कि आपको कितना लोन चाहिए, कंपनी का नाम, कंपनी का प्रकार, कंपनी कितने वर्ष पुरानी है, ऑफिस अपना है या रेंट पर, पिन कोड। यह सब जानकारी दर्ज करने के बाद continue पर क्लिक करें।

इसके बाद सिस्टम चेक करके बताएगा आपका लोन अप्रूव हुआ है या नहीं। यदि आपका लोन अप्रूव होता है तो आपको अपनी और बिजनेस की केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज की स्कैंड फोटो अपलोड करनी होगी। इसके 3 दिन बाद आपके खाते में पैसे आ जाएंगे। यदि आपका बिजनेस लोन अप्रूव नहीं होता है तो आप 3 दिन बाद दुबारा अप्लाई कर सकते हैं.

फेसबुक बिजनेस लोन की प्वाइंट्स

  1. कोई भी व्यक्ति जो छोटा बिजनेस कर रहा है वह फेसबुक से लोन ले सकता है।
  2. लोन अप्रूव होने के बाद 3 दिन के अंदर पैसे आपके खाते में डाल दिए जाएंगे।
  3. लोन अमाउंट पर लगने वाली ब्याज 17 से 20 परसेंट है।
  4. महिलाओं के लिए ब्याज में 0.2 की विशेष छूट दी गई है।
  5. डॉक्यूमेंट कम लगते हैं। यह एक अनसिक्योर्ड लोन है। इसको लेने के लिए हमको कोई भी चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
  6. लोन लेने वाला व्यक्ति फेसबुक का यूजर होना चाहिए।
  7. यह फेसबुक खुद नहीं देता है बल्कि इसने लोन लैंडिंग कंपनी INDIF से tie up कर रखा है।
  8. इस लोन चुकाने के लिए कम से कम 18 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीने का समय मिलता है।
  9. यह लोन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आपको अपने डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन स्कैन करके सबमिट करने होते हैं।
  10. लोन को लेने के लिए कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता है। जबकि अन्य बैंक प्रोसेसिंग चार्ज लेते हैं।

जरूरी बातें

  1. इस लोन पर लगने वाली ब्याज दर 17 से 20% है जो कुछ लोगों के लिए ज्यादा हो सकती है।
  2. लोन केवल उन लोगों को मिलता है जिन का टर्नओवर ज्यादा होता है।
  3. लोन लेने के लिए आपका cibil score अच्छा होना चाहिए।
  4. यदि आपके ऊपर पहले से लोन चल रहा है तो आपको यह लोन लेने में दिक्कत हो सकती है। आपका क्रेडिट स्कोर excellent क्वालिटी का होना चाहिए।

फेसबुक से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज?

आवेदन करता की KYC के लिए:

  • पैन कार्ड
  • National ID के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी में से कोई भी एक
  • residence address का प्रूफ (अगर नेशनल आईडी पर एड्रेस mention नहीं है तो)

Business के KYC के लिए:

  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन प्रूफ और non-sole-proprietorship
  • पैन कार्ड
  • Constitution documents
  • 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट

फेसबुक से लोन लेने के नुकसान ?

1. हालांकि फेसबुक जैसी बड़ी कंपनी से लोन लेने के कुछ फायदे हो सकते हैं। परंतु यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इस लोन की ब्याज दर 17 से 20% है जो कि बहुत ज्यादा है। यह लोन IDIFI की पार्टनरशिप से दिया जाता है। यह कंपनी खुद अपने कस्टमर को प्रतिमाह 1.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन देती है। यह लोन फेसबुक द्वारा प्रदान किए गए लोन से काफी कम है। इसलिए बेहतर यह होगा कि आप फेसबुक से लोन ना लें। और यह भी ध्यान देने वाली बात है कि यह लोन केवल उन लोगों को मिलता है जो फेसबुक बिजनेस में रजिस्टर्ड है।

2. यह लोन लेना इतना भी आसान नहीं है जितना की कंपनी द्वारा इसका प्रचार किया गया है। बेहतर यही होगा कि आप कुछ मशक्कत करके किसी सरकारी बैंक से लोन ले।

3. यदि आप किसी कारणवश प्रतिमाह की ईएमआई जमा नहीं करवा पाते हैं तो उस पर बोनस चार्जेस और पलटी चार्जेस दोनों लगते हैं। सरकारी बैंक से लोन लेने पर केवल पेनेल्टी चार्ज लगता है।

4. यदि आप लोन की अवधि पूरी होने से पहले सारा पैसा जमा करवा देते हैं तो आपको 4% का ब्याज देना पड़ता है जबकि बैंक से लोन लेने में ऐसा नहीं है।

FAQ

लोन लेने के लिए बिजनेस कितना पुराना होना चाहिए?

फेसबुक द्वारा यह बताया गया है कि बिजनेस लोन लेने के लिए बिजनेस की अवधि मायने नहीं रखती परंतु असल में ऐसा नहीं है क्योंकि फेसबुक को उधार दिया हुआ पैसा वापस भी लेना है। इसलिए वह केवल ऐसे बिजनेस को लोन देते हैं जो दो-तीन साल पुराने हो।

फेसबुक पर्सनल लोन को देने से पहले क्या परखा जाता है?

फेसबुक लोन देने से पहले बैंक आपके बिजनेस का सालाना टर्नओवर, रीपेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर आदि देखता है

लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के बाद कितने दिन बाद वापस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

यदि आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है तो आप 3 महीने बाद वापस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एक बार लोन लेने के बाद क्या दोबारा लोन ले सकते हैं?

जी हां, यदि आप एक बार लोन ले चुके हैं तो आप 6 महीने बाद पुनः लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

क्या यह लोन भारत में किसी भी शहर में लिया जा सकता है?

नहीं, यह लोन की सुविधा अभी पूरे भारत में अवेलेबल नहीं है। केवल कुछ ही बड़े शहरों में यह लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। लोन लेने के लिए आपका बिजनेस eligible city में होना चाहिए। Eligible city list pdf जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

क्या यह लोन लेने के लिए कोई MortGage या कुछ गिरवी रखना पड़ता है?

नहीं, यह एक unsecured लोन है। इसमें आपको लोन लेने के लिए कुछ भी गिरवी नहीं रखना होगा।

फेसबुक लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट होने के क्या कारण है?

फेसबुक बिजनेस लोन कई कारणों से रिजेक्ट हो सकता है। जैसे कि पुअर क्रेडिट हिस्ट्री, लो बैंकिंग टर्नओवर, पहले से लिए हुए पुराने लोन या फिर केवाईसी डॉक्यूमेंट की कमी।

लोन की ईएमआई कैसे चुकाई जाती है?

लोन की ईएमआई आपके सीधे बैंक अकाउंट से काटी जाती है। यह एमआई हर महीने की 5 तारीख को काटी जाती है। इसलिए ईएमआई चुकाने के लिए हर 5 तारीख को आप अपने खाते में पैसे रखें। एडवांस में पेमेंट करने के लिए post-dated cheques का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यदि समय अवधि से पहले लोन चुका ना हो तो कितना चार्ज लगता है?

यदि आप लोन की अवधि पूरी होने से पहले लोन चुकाना चाहते हैं तो आपको बकाया राशि पर कुल 4% का ब्याज लगता है।

समय पर ईएमआई ना चुकाने से क्या होगा?

यदि आप समय पर यह EMI नहीं चुकाते हैं तो आपको bounce charges और पेनल्टी चार्ज लगते हैं।

फेसबुक बिजनेस लोन टीम से कांटेक्ट कैसे करें?

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप [email protected] पर ईमेल भेज सकते हैं या फिर आप सीधा फोन कॉल भी कर सकते हैं +91-9696555444.

Conclusion of Facebook se Loan kaise milega

इस पोस्ट में हमने जाना की Facebook se Loan kaise milega. फेसबुक केवल बिजनेस लोन ही देता है। यदि आपको अपने पर्सनल काम के लिए लोन चाहिए तो यह लोन नहीं मिलेगा। हालांकि आप इस धनराशि का इस्तेमाल अपने निजी कामों के लिए भी कर सकते हैं। इस पोस्ट में हमने फेसबुक से लोन लेने के फायदे और नुकसान दोनों बताएं हैं। इस पोस्ट में बताई गई जानकारी केवल ज्ञान के लिए है। लोन लेने से पहले अच्छे से रिसर्च कर लें। Ratugacor Aisi aur jaankari paane ke liye amari website loanpegyan pe aate rahe.Every thing mentioned in this post is NOT a financial advice.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *